बात फायदे की: 19 दिसंबर को खुल रहे 5 IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर बाकी डिटेल

Published : Dec 17, 2024, 08:58 PM IST
Crorepati stocks

सार

इस हफ्ते बाजार में 5 IPOs की धमाकेदार एंट्री! DAM कैपिटल, ममता मशीनरी, ट्रांसरेल लाइटिंग, सनाथन टेक्सटाइल्स, और कॉनकॉर्ड एनवायरो 19 से 23 दिसंबर के बीच खुलेंगे। जानते हैं पूरी डिटेल्स। 

बिजनेस डेस्क। गुरुवार 19 दिसंबर को एक साथ 5 कंपनियों के आईपीओ मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। ऐसे में जो निवेशक शेयर बाजार में सीधे पैसा लगाने का जोखिम न उठाकर आईपीओ में इन्वेस्ट करते हैं, उनके लिए ये हफ्ता बेहद शानदार रहने वाला है। इस हफ्ते 19 तारीख को खुलने वाले आईपीओ में DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ शामिल हैं। बता दें कि ये सभी आईपीओ 19 से 23 दिसंबर के बीच खुले रहेंगे। जानते हैं इनकी पूरी डिटेल।

1- ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड (Transrail Lighting IPO)

Transrail Lighting के IPO का प्राइस बैंड 410 से 432 रुपए के बीच रखा गया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 838.91 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके तहत 400 करोड़ मूल्य के 92,59,259 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि कंपनी के मौजूदा निवेशक 438.91 करोड़ के 1,01,60,000 शेयर OFS के तहत बेचेंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर, जबकि लिस्टिंग 27 दिसंबर को होगी।

2- DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (DAM Capital Advisors IPO)

DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड IPO का प्राइस बैंड 269 से 283 रुपए के बीच है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 840.25 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी के मौजूदा निवेशक 2,96,90,900 शेयरों की बिक्री OFS के तहत कर रहे हैं। इसमें एक भी फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर को होगा, जबकि लिस्टिंग 27 दिसंबर को होगी।

3- ममता मशीनरी लिमिटेड (Mamata Machinery IPO)

ममता मशीनरी लिमिटेड IPO का प्राइस बैंड 230 से 243 रुपए के बीच है। इस आईपीओ के तहत कंपनी के मौजूदा निवेशक 179.39 करोड़ रुपए मूल्य के 73,82,340 शेयर OFS के तहत बेच रहे हैं। इस इश्यू में एक भी फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर और लिस्टिंग शुक्रवार 27 दिसंबर को होगी।

4- सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Sanathan Textiles IPO)

सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड IPO का प्राइस बैंड 305 से 321 रुपए के बीच तय किया गया है। इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 550 करोड़ मूल्य के 1,71,33,958 शेयर जारी करेगी। इसमें 400 करोड़ के 1,24,61,060 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 150 करोड़ मूल्य के 46,72,898 शेयर कंपनी के मौजूदा निवेशक OFS के तहत बेचेंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर और लिस्टिंग शुक्रवार 27 दिसंबर को होगी।

5- कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड (Concord Enviro IPO)

कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड IPO का प्राइस बैंड 665 से 701 रुपए के बीच रखा गया है। इस आईपीओ के तहत कंपनी कुल 500.33 करोड़ मूल्य के 71,37,321 शेयर जारी करेगी। इसमें 175 करोड़ के 24,96,433 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 325.33 करोड़ के 46,40,888 शेयर कंपनी के मौजूदा निवेशक OFS के तहत बेचेंगे। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर और लिस्टिंग शुक्रवार 27 दिसंबर को होगी।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

कहानी उस शेयर की, जिसने बोनस से ही बना दिया अरबपति...दे चुका 22 गुना रिटर्न

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें