
December IPOs: साल 2025 अब खत्म होने वाला है। आखिरी महीने में भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ का माहौल फिर से गर्म हो सकता है। टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कई कंपनियां अपनी IPOs (Initial Public Offerings) लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, जो दिसंबर और उसके बाद आने की संभावना हैं। इन IPOs के जरिए कंपनियां नए निवेश जुटाकर अपने बिजनेस को और बढ़ावा देना चाहती हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से बड़े IPOs आने वाले हैं और इनमें क्या खास है...
मीशो का आईपीओ जल्द ही खुलने वाला है, जिसमें लगभग ₹4,250 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 17.56 करोड़ शेयरों का OFS शामिल है। इस OFS में एलिवेशन कैपिटल, पीक XV पार्टनर्स, हाईवे सीरीज 1, वाई कॉम्बिनेटर और कंपनी के फाउंडर्स के हिस्से का स्टेक बिक्री के लिए आएगा। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपनी क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, मशीन लर्निंग और टेक्निकल हायरिंग बढ़ाने, ब्रांड निवेश बढ़ाने और अधिग्रहणों (Acquisitions) की संभावनाओं के लिए करेगी। मीशो की शुरुआत 2015 में हुई थी और यह एक टेक्नोलॉजी-बेस्ड मार्केटप्लेस चलाती है, जो छोटे वेंडर्स और लोकल आंत्रप्रेन्योर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीदारों तक पहुंचाने में मदद करता है।
जुनिपर ग्रीन एनर्जी का आईपीओ करीब ₹3,000 करोड़ का हो सकता है। जिसमें सिर्फ फ्रेश इश्यू शामिल है। DRHP जून 2025 में दाखिल हुआ था और SEBI ने अगस्त 2025 में मंजूरी दी। कंपनी ने 2020 में शुरू हुए 100 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट से तेजी से विस्तार किया और अब इसके पास 7,800 मेगावाट से ज्यादा रिन्यूएबल पोर्टफोलियो है, जिसमें सोलर, विंड और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स बैटरी स्टोरेज सिस्टम्स के साथ शामिल हैं। जुनिपर ग्रीन एनर्जी बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग, ग्रोथ और मेंटेनेंस करती है और राज्य और केंद्र सरकार समर्थित एजेंसियों को पावर सप्लाई करती है।
पार्क मेडी वर्ल्ड ₹1,260 करोड़ का आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें ₹960 करोड़ फ्रेश इश्यू और ₹300 करोड़ OFS शामिल है। कंपनी के 13 मल्टी-सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स उत्तरी भारत में फैले हैं और कुल क्षमता 3,000 बेड्स की है। इसके कई अस्पताल NABH और NABL से मान्यता प्राप्त हैं। कंपनी हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में सक्रिय है और नेटवर्क का विस्तार ऑर्गेनिक तरीके और अधिग्रहण के जरिए किया गया है।
इनोवेटिव्यू इंडिया का आईपीओ लगभग ₹2,000 करोड़ का होने की संभावना है और यह पूरी तरह से OFS के जरिए होगी। कंपनी ने अगस्त 2025 में SEBI से मंजूरी प्राप्त की। कंपनी ऑटोमेटेड सिक्योरिटी, सर्विलांस और इंटीग्रेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम्स प्रोवाइड करती है। यह एग्जाम, इलेक्शन और बड़े नेशनल इवेंट्स के लिए सिस्टम प्रदान करती है। सितंबर 2024 तक इसका मार्केट शेयर लगभग 74% था।
यह आईपीओ 3-5 दिसंबर 2025 के बीच खुलने वाला है, जिसमें ₹670 करोड़ फ्रेश इश्यू और 2.03 करोड़ शेयर OFS के जरिए होंगे। लिस्टिंग की संभावना 10 दिसंबर को है। Aequs की शुरुआत 2000 में हुई थी और यह एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग SEZ चलाती है। कंपनी एयरक्राफ्ट कंपोनेंट्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का प्रोडक्शन करती है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। इसमें दी गई IPO और निवेश संबंधी जानकारियां किसी भी प्रकार का वित्तीय सलाह या गारंटी नहीं हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार या मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- पैसों का अंबार लगा सकते हैं 10 स्टॉक्स? ब्रोकरेज ने जताया भरोसा
इसे भी पढ़ें-निफ्टी-सेंसेक्स ने रचा इतिहास: बाजार रिकॉर्ड हाई पर क्यों पहुंचा? जानिए 5 कारण