Hindi

पैसों का अंबार लगा सकते हैं 10 स्टॉक्स? ब्रोकरेज ने जताया भरोसा

Hindi

Indigo Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इंडिगो को ओवरवेट रेट किया है और टारगेट प्राइस 6,698 रु दिया है। एयर ट्रैवल की बढ़ती मांग और कंपनी की मजबूत स्थिति लॉन्ग-टर्म में पसंदीदा बनाती है।

Image credits: Getty
Hindi

Blue Star Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने ब्लू स्टार शेयर का टारगेट 1,950 रुपए रखा है। कूलिंग और एसी डिमांड से कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन दोनों बेहतर होने की उम्मीद है।

Image credits: Getty
Hindi

Siemens Energy India Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ने Siemens Energy India को Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3,800 रुपए बताया है। रिन्यूएबल एनर्जी और पावर इंफ्रा में विस्तार इसे फायदेमंद बनाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

HUDCO Share Price Target

शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए HUDCO के लिए टारगेट 270 रुपए रखा है। सरकारी आवास और इंफ्रा स्पेंडिंग से कंपनी के बिजनेस में स्थिरता और ग्रोथ नजर आती है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Inventurus Knowledge Solutions Share Price Target

नोमुरा ने इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,000 रुपए रखा है। IT- इनेबल्ड सर्विसेज और क्लाइंट बेस बढ़ने से कंपनी की ग्रोथ संभावनाएं मजबूत हैं।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

DLF Share Price Target

शेयरखान ने DLF शेयर का टारगेट 1,010 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 39% अपसाइड दिख रहा है। रियल एस्टेट रिकवरी और नए प्रोजेक्ट लॉन्च इसकी ताकत हैं।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

Lemon Tree Hotels Share Price Target

शेयरखान ने लेमन ट्री होटल्स के शेयर का टारगेट प्राइस 209 रुपए तय किया है। टूरिज्म और कॉर्पोरेट ट्रैवल रिकवरी से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

KPR Mill Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने KPR मिल के शेयर का टारगेट प्राइस 12 महीने के लिए 1,287 रुपए रखा है। टेक्सटाइल, गारमेंट्स, यार्न और सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स में कंपनी की मजबूत पकड़ है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

Gokaldas Exports Share Price Target

गोकलदास एक्सपोर्ट्स शेयर पर भी शेयरखान बुलिश हैं। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,140 रुपए तय किया है। ग्लोबल ऑर्डर बुक और क्षमता विस्तार कंपनी के सपोर्टिंग फैक्टर्स हैं।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

Vinati Organics Share Price Target

ब्रोकरेज शेयरखान ने विनती ऑर्गेनिक्स का टारगेट प्राइस 2,300 रुपए रखा है, जो करंट प्राइस से करीब 44% का संभावित अपसाइड है। स्पेशियलिटी केमिकल्स में मजबूत डिमांड इसकी बड़ी ताकत है।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

डिस्क्लेमर

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। यहां दिए गए टारगेट ब्रोकरेज रिपोर्ट पर आधारित हैं। किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट या फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786

सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल, जानें 5 सबसे बड़े कारण

नए साल से पहले घर लेना है? जान लें कौन सा बैंक दे रहा सस्ता होम लोन

झुमका खरीदना है या सोने का ब्रेसलेट? जान लें आज अपने शहर का गोल्ड रेट

सुपरमार्केट के 10 ट्रिक्स जिनसे पैसा वेस्ट होता है, जानें कैसे बचें