ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इंडिगो को ओवरवेट रेट किया है और टारगेट प्राइस 6,698 रु दिया है। एयर ट्रैवल की बढ़ती मांग और कंपनी की मजबूत स्थिति लॉन्ग-टर्म में पसंदीदा बनाती है।
मोतीलाल ओसवाल ने ब्लू स्टार शेयर का टारगेट 1,950 रुपए रखा है। कूलिंग और एसी डिमांड से कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन दोनों बेहतर होने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म एंटिक ने Siemens Energy India को Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3,800 रुपए बताया है। रिन्यूएबल एनर्जी और पावर इंफ्रा में विस्तार इसे फायदेमंद बनाता है।
शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए HUDCO के लिए टारगेट 270 रुपए रखा है। सरकारी आवास और इंफ्रा स्पेंडिंग से कंपनी के बिजनेस में स्थिरता और ग्रोथ नजर आती है।
नोमुरा ने इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,000 रुपए रखा है। IT- इनेबल्ड सर्विसेज और क्लाइंट बेस बढ़ने से कंपनी की ग्रोथ संभावनाएं मजबूत हैं।
शेयरखान ने DLF शेयर का टारगेट 1,010 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 39% अपसाइड दिख रहा है। रियल एस्टेट रिकवरी और नए प्रोजेक्ट लॉन्च इसकी ताकत हैं।
शेयरखान ने लेमन ट्री होटल्स के शेयर का टारगेट प्राइस 209 रुपए तय किया है। टूरिज्म और कॉर्पोरेट ट्रैवल रिकवरी से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने KPR मिल के शेयर का टारगेट प्राइस 12 महीने के लिए 1,287 रुपए रखा है। टेक्सटाइल, गारमेंट्स, यार्न और सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स में कंपनी की मजबूत पकड़ है।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स शेयर पर भी शेयरखान बुलिश हैं। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,140 रुपए तय किया है। ग्लोबल ऑर्डर बुक और क्षमता विस्तार कंपनी के सपोर्टिंग फैक्टर्स हैं।
ब्रोकरेज शेयरखान ने विनती ऑर्गेनिक्स का टारगेट प्राइस 2,300 रुपए रखा है, जो करंट प्राइस से करीब 44% का संभावित अपसाइड है। स्पेशियलिटी केमिकल्स में मजबूत डिमांड इसकी बड़ी ताकत है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। यहां दिए गए टारगेट ब्रोकरेज रिपोर्ट पर आधारित हैं। किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट या फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।