
बिजनेस डेस्क। बैंक में कोई काम करवाना हो तो साइन और अंगूठा लगाए बिना कुछ नहीं होता है। कई बार इसकी वजह से लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इ, दिक्कत से लोगों को निजात दिलाते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन सर्विस की शुरुआत की है। ये सुविधा डिजिटल इंडिया की ओर बड़ा कदम है, यानी अब पैसे के लेनदेन या कामों के लिए साइन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये नई सेवा खासकर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए शुरू की गई है। जहां साइन से लेकर OTP का इंतजार अब नहीं करना पड़ेगा। वह फेस ऑथेंटिकेशन संग बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। IPPB का कहना है कि प्रक्रिया पूरी तरह से सेफ है। इसे UIDAI की तकनीक से समझकर तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें- Reliance Power लोन घोटाला: ED ने 68.2 करोड़ के फर्जी गारंटी घोटाले में बिस्वाल ट्रेडलिंक के MD को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए LIC की धांसू स्कीम... हर महीने मिलेंगे 7000, जानें कौन कर सकता है आवेदन?
फेस ऑथेंटिकेशन एक तरह का पासवर्ड होता है, जिसकी मदद से आप कई तरह के काम कर सकते हैं। ये बायोमेट्रिक सुरक्षा तकनीक है, जो किसी इंसान की पहचान सुनिश्चित करने के लिए चेहरे का इस्तेमाल करती है।
फेस ऑथेंटिकेशन आसान प्रक्रिया है। ये हर फोन में फेस लॉक की तरह होती है, जहां सेटिंग में जाकर चेहरा स्कैन करना होता है। ये प्रोसेस तीन-चार स्टेप में पूरी होता है।
आपकी डिवाइस अगर चेहरा नहीं पहचान रही है, तो पर्याप्त रोशनी का ध्यान रखें। लाइट कम-ज्यादा होने पर ऑथेंटिकेशन फेल हो सकता है। इसके साथ कैमरे को साफ करें और फोन सही दूरी पर रखें। यदि फेस ऑथेंटिकेशन किसी सरकारी काम में नहीं हो रहा है, तो बायोमेट्रिक अपडेट करें। इसके अलावा फिंगरप्रिंट, OTP ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News