IREDA Share: 5% से ज्यादा टूटा इरेडा स्टॉक, क्यों मची बेचने की होड़?

Published : Jul 11, 2025, 12:25 PM ISTUpdated : Jul 11, 2025, 12:38 PM IST
Ireda share price

सार

IREDA के शेयरों में 5% की गिरावट दर्ज की गई है, जिसका कारण कंपनी का कमजोर Q1 प्रदर्शन और बढ़ता NPA है। जेनसोल इंजीनियरिंग को दिया गया 730 करोड़ का कर्ज NPA घोषित होने से निवेशकों में चिंता बढ़ी है।

IREDA Share Price: 11 जुलाई को इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में ही स्टॉक 5% तक टूट गया। दोपहर 12 बजे तक इरेडा का शेयर 161.20 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। इंट्रा-डे के दौरान एक समय ये 159.80 पैसे के निचले लेवल तक पहुंच गया।

क्यों मची IREDA के शेयरों को बेचने की होड़

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए, जो बेहद निराशाजनक रहे। इसके बाद तो निवेशकों में शेयर को बेचने की होड़ मच गई। जून तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% गिरकर 247 करोड़ रुपए रह गया। इसके अलावा कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) बढ़कर 4.13 प्रतिशत पहुंच गया, जो पिछली तिमाही के 2.45% से करीब दोगुना है।

Glenmark Share Price: बाजार पस्त फार्मा शेयर मस्त! क्यों लगा 10% का अपर सर्किट?

TCS का डिविडेंड धमाका! हर शेयर पर ₹11 का तोहफा, जानें पहली तिमाही की कमाई

क्यों बढ़ा IREDA का NPA?

इरेडा कंपनी के एनपीए बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह जेनसोल इंजीनियरिंग को दिया गया 730 करोड़ रुपये का कर्ज है। इस कर्ज को अब NPA मान लिया गया है। बता दें कि महादेव ऑनलाइन बेटिंग केस में जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर का नाम भी सामने आया, जिसके बाद इसके शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। ऑपरेटर्स ने हेरफेर के जरिये इसके शेयर की कीमत बढ़ाई थी।

ऑलटाइम हाई से 40% तक टूटा इरेडा का शेयर

इरेडा के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 310 रुपए है। वहां से अब तक ये स्टॉक करीब 40% नीचे आ चुका है। स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 137.01 रुपए का है और स्टॉक उसके बेहद करीब पहुंच चुका है। शुक्रवार की गिरावट के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 45310 करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।

नवंबर 2023 में लिस्ट हुए IREDA के शेयर

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के शेयर 29 नवंबर, 2023 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुए थे। इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 30 से 32 रुपए के बीच था। वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में टैक्स देने के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 387 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की स्टैंडअलोन टोटल इनकम 1630 करोड़ रुपए रही थी।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें