ITC के डीमर्जर को शेयर होल्डर्स की मंजूरी, जानें किसे मिलेंगे कितने शेयर

ITC के डीमर्जर के प्रस्ताव को 99.6% शेयर धारकों ने मंजूरी दे दी हैं। एक्सचेंज और कॉम्पिटिशन कमीशन की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। इस डीमर्जर के तहत कंपनी होटल बिजनेस को कंपनी से अलग करेगी।

Nitesh Uchbagle | Published : Jun 6, 2024 10:51 AM IST / Updated: Jun 06 2024, 04:22 PM IST

बिजनेस डेस्क. ITC के शेयर होल्डर्स की बैठक आज यानी 6 जून को हुई है। इस बैठक में डीमर्जर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इस बैठक में 99.6% शेयर धारकों ने डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक्सचेंज और कॉम्पिटिशन कमीशन की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। इस डीमर्जर के तहत कंपनी होटल बिजनेस को कंपनी से अलग करेगी।  

जानें किसे क्या मिलेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीमर्जर के बाद होटल बिजनेस में ITC की 40% हिस्सेदारी बनेगी। वहीं, 60% हिस्सेदारी शेयरहोल्डर्स के पास रहेगी। शेयर होल्डर्स की बैठक में तय हुआ कि अगर किसी इन्वेस्टर के पास ITC के 10 शेयर होंगे तो उसे ITC होटल से 1 शेयर मिलेगा। वहीं, ITC होटल्स को ब्रांड नेम इस्तेमाल करने के लिए रॉयल्टी देनी होगी।

सरकार के ITC में लगभग 8% शेयर

सरकार के पास ITC में 7.82% की हिस्सेदारी है। सरकार ने डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। वहीं, इसका शेयर प्राइज आज 436.4 रुपए पर चल रहा है। आज इसमें 6.1 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

जानें ITC के बारे में

ITC लिमिटेड की स्थापना साल 1910  में की गई थी। यह तंबाकू कंपनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका टर्नओवर 4.75 मिलियन डॉलर है। यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी तंबाकू कंपनी है। साथ ही इसके 25 से ज्यादा ब्रांड है। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup
जमानत क्या मिली हेमंत सोरेन को लेकर कुछ और चर्चाएं होने लगीं...
Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ