देश की विकास दर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं देशवासियों की इनकम में भी बढ़ोतरी पाई जा रही है। आंकड़ों की बात करें तो देश में करोड़पति लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जानें कैसे...
नई दिल्ली। देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। यूं तो 130 करोड़ की आबादी वाले देश में अमीर गरीब हर तरह के लोग रहते हैं लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि यहां अमीरों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल के डेटा बताते हैं कि देश में एक करोड़ से अधिक कमाने वालों के संख्या बढ़ी है।
संसद में सरकार ने पेश किया डेटा
संसद में कंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आईटीआर फाइलिंग में ये बात सामने आई कि 31 दिसंबर 2023 में देश में करोड़पतियों की कुल संख्या 2.16 लाख तक पहुंच गई है।
पढ़ें अब सरकारी राशन की दुकान से मिलेगा ऑनलाइन साबुन-शैंपू, जानें क्या है प्लान?
एसेसमेंट ईयर 2023-24 में इनकम अपडेट
एसेसमेंट ईयर 2023-24 में इनकम अपडेट जारी करने वालों की कुल संख्या 12,218 थी जो कि पिछले साल की तुलना में अधिक है। जबकि 2022-23 में 10528 लोगों ने ही इनकम अपडेट जारी किया था। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने लोकसभा में बताया कि भारत में एसेसमेंट ईयर 2022-23 में 1 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा कमाने वालों की संख्या 1,87,000 दर्ज की गई थी जबकि एसेसमेंट ईयर 2023-24 में एक करोड़ से ज्यादा आय वालों के ITR दाखिल करने की संख्या अब बढ़कर 2,16,000 पहुंच गई है।
ITR डाटा शेयर कर बताई करोड़पतियों में लगातार बढ़ोतरी
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों का डाटा शेयर किया है जिसमें एक करोड़ से अधिक आय वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2021-22 में यह संख्य 1,14,466 थी जबकि 2020-21 में यह संख्या 81653 ही थी। इसमें पर्सनल टैक्स पेयर, कंपनी, फर्म, न्या शामिल है। वहीं टैक्स कलेक्शन पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि निजी आयकर में हर साल करीब 27.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।