ITR फाइल करने पर न आए रिफंड, तो टेंशन न लें, बस फॉलो करें 6 सिंपल Steps

टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिफंड मिलता है। आमतौर पर यह रिफंड लगभग चार से पांच हफ्तों में टैक्सपेयर्स के खाते में जमा हो जाता है। लेकिन कई बार ये रिफंड फेल हो जाता है। इस स्थित में टैक्सपेयर्स को क्या करना चाहिए, इसके बारे में हम आपको बता रहे है।

Nitesh Uchbagle | Published : Jul 4, 2024 11:44 AM IST / Updated: Jul 05 2024, 01:02 AM IST

बिजनेस डेस्क. इनकम टैक्स फाइलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई है। इसके बाद टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिफंड मिलता है। यह टैक्स टीडीएस, टीसीएस, एडवांस टैक्स या सेल्फ असेसमेंट टैक्स के जरिए टैक्सपेयर्स को रिफंड मिलता है। आमतौर पर यह रिफंड लगभग चार से पांच हफ्तों में टैक्सपेयर्स के खाते में जमा हो जाता है। लेकिन कई बार ये रिफंड फेल हो जाता है। इस स्थित में टैक्सपेयर्स को क्या करना चाहिए, इसके बारे में हम आपको बता रहे है।

सबसे पहले जानें क्यों अटकता है रिफंड

Latest Videos

रिफंड फेल होने का सबसे आम कारण बैंक खाते के साथ कोई दिक्कत का होना है। अगर आपका अकाउंट नंबर, IFSC कोड गलत होने से रिफंड फेल हो सकता है। अगर आपने अपना अकाउंट वैलिडेट नहीं करवाया है, तो इस स्थिति में भी रिफंड अटक सकता है। अक्सर पैन कार्ड और बैंक खाते का नाम मैच नहीं होता तो तब भी ऐसा हो सकता है। या फिर आपका बैंक अकाउंट पैन और आधार से लिंक नहीं है, तो आपका रिफंड रूक सकता है।

रिफंड रिक्वेस्ट कर पा सकते है रिफंड

कई बार सही प्रोसेस ITR फाइल किया जाता है, लेकिन तब आपके खाते में रिफंड नहीं आता है। तब इस स्थिति में आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर रिफंड स्टेटस चेक करना चाहिए। अगर आपका रिफंड रिइश्यू रिक्वेस्ट डाल सकते है। जानिए इसकी प्रोसेस

इसके बाद रिफंड रिइश्यू रिक्वेस्ट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास चली जाएगी। 

यह भी पढ़ें…

एलन मस्क की नेटवर्थ में जमकर उछाल, अडानी-अंबानी की संपत्ति का जानें हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज