पहले ही दिन पूरा भर गया Emcure Pharma का आईपीओ, जानें कितना चल रहा GMP

Emcure Pharma का आईपीओ बुधवार 3 जुलाई को खुलते ही पूरा सब्सक्राइब हो गया। इस दौरान NII और रिटेल निवेशकों से मिले शानदार रिस्पांस के चलते पहले ही दिन आईपीओ को 1.32 गुना बोलियां मिलीं।

Ganesh Mishra | Published : Jul 3, 2024 6:16 PM IST / Updated: Jul 03 2024, 11:49 PM IST

Emcure Pharma IPO: शार्क टैंक फेम नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) का आईपीओ बुधवार 3 जुलाई को ओपन हुआ। इस आईपीओ को शुरुआती दिन ही निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला, जिसके चलते ये पूरा भर गया। इस दौरान NII और रिटेल निवेशकों से मिले शानदार रिस्पांस के चलते पहले ही दिन आईपीओ 1.32 गुना सब्सक्राइब हो गया। बता दें कि एमक्योर फार्मा के आईपीओ में निवेशक 5 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे। बता दें कि ग्रे मार्केट में एमक्योर फार्मा का आईपीओ 325 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। 

जानें किस कैटैगरी में कितना सब्सक्रिप्शन

Latest Videos

एमक्योर फार्मा आईपीओ के पहले दिन गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित कोटा 2.71 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में पहले ही दिन आईपीओ 1.39 गुना भर गया। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए रिजर्व कैटगरी में 2.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें कि संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा अभी सिर्फ 0.07 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है।

जानें कितना है Emcure Pharma IPO का प्राइस बैंड

Emcure Pharma के IPO के लिए कंपनी ने 960-1008 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इसमें 14 शेयरों का एक लॉट है, जिसके लिए निवेशकों को मिनिमम 14,112 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकता है, जिसके लिए 1,97,568 रुपए का निवेश करना होगा।

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाएगी 1952 करोड़

एमक्योर फार्मा के आईपीओ के जरिये कंपनी 1952.03 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 1152.03 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये शेयरों की बिक्री से जुटाए जाएंगे।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

बता दें कि Emcure Pharma के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 8 जुलाई को होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खातों में 9 जुलाई तक रिफंड आ जाएगा। साथ ही जिन्हें शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। 10 जुलाई को BSE-NSE पर लिस्टिंग होगी।

ये भी देखें : 

इस सरकारी स्कीम में हर महीने लगाएं सिर्फ 2000, जानें मैच्योरिटी पर मिलेगा कितना पैसा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024