छोटे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, इस बैंक से 15 मिनट में मिलेगा इंस्टेंट लोन

Published : Jul 03, 2024, 08:25 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 08:26 PM IST
SBI recruitment 2024

सार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वेब बेस्ड डिजिटल लोन सॉल्यूशन लॉन्च किया है। यह सर्विस MSME सेक्टर से जुड़े उद्योगों को मिलेगी। इसका नाम एंड टू एंड डिजिटल इनवॉइस फाइनेंसिंग है।

बिजनेस डेस्क. पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वेब बेस्ड डिजिटल लोन सॉल्यूशन लॉन्च किया है। यह सर्विस MSME सेक्टर से जुड़े उद्योगों को मिलेगी। इसका नाम एंड टू एंड डिजिटल इनवॉइस फाइनेंसिंग है। इस योजना का उद्देश्य छोटे उद्योग धंधों से जुड़े व्यापारियों को कम कम समय में लोन देना है।

सिर्फ 15 मिनट में पास होगा लोन

स्टेट बैंक का कहना है कि जरूरतमंदों को लोन के लिए अप्लाई करने, पेपर जमा करने और लोन राशि मिलने तक का काम सिर्फ 15 मिनट के अंदर पूरा हो जाएगा। लोन लेने की प्रोसेस इतनी आसान है कि इसमें किसी और की मदद की जरूरत नहीं होगी।

एक लाख रुपए तक मिलेगा लोन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कहा कि लोन का पेमेंट निश्चित तारीख पर ऑटोमेटिक तरीके से लोन ग्राही के खाते में आ जाएगा। यह लोन MSME सहज के माध्यम से का इस्तेमाल करके कस्टमर 15 मिनट में GST रजिस्टर्ड सेल्स इनवॉइस नंबर के आधार पर 1 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। यह लोन GST के दायरे में आने वाले ग्राहकों को ये सुविधा मिलेगी। यह SBI के योनो ऐप के जरिए ऑनलाइन लोन ले सकते हैं।

छोटे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार

SBI के चेयरमैन दिनेश खारा का कहना है कि MSME सेक्टर के छोटे व्यवसायों को इंस्टेंट लोन मिलने से उनकी ग्रोथ मिलेगी। साथ ही उनके लिए व्यापार में नए अवसर मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें…

तीन साल में क्रेडिट कार्ड से खर्च तीन गुना बढ़ा, लेकिन Repay नहीं कर रहे यूजर्स

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें