सुधा मूर्ति के संसद में उठाए 2 अहम मुद्दों की PM मोदी ने की तारीफ, पहली ही स्पीच से जीत लिया दिल

मंगलवार को इन्फोसिस की सुधा मूर्ति  ने राज्यसभा में पहली बार स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं और टूरिज्म सेक्टर से जुड़े दो ऐसे मुद्दे उठाए, जिनकी PM मोदी ने भी जमकर तारीफ की है। 

PM Modi Praised Sudha Murthy: इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने मंगलवार को राज्यसभा में पहली बार अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में 2 ऐसे मुद्दे उठाए जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। यहां तक कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए सुधा मूर्ति की प्रशंसा की। मोदी ने महिलाओं से जुड़े अहम मुद्दे उठाने के लिए सुधा मूर्ति को धन्यवाद दिया।

सुधा मूर्ति ने संसद में उठाए ये 2 अहम मुद्दे

Latest Videos

1- महिलाओं को लगे सर्वाइकल कैंसर से बचाने का टीका

मंगलवार 2 जुलाई को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सुधा मूर्ति ने कहा- जिस तरह कोरोना काल में वैक्सीन अभियान चलाया गया, उसी तरह महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं में इसके केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में बचाव के लिए उन्हें टीनेज में ही इसका टीका लगाने का इंतजाम करना चाहिए।

सामाजिक व्यस्तताओं के चलते महिलाएं नहीं देतीं ध्यान

उन्होंने कहा कि कई बार सामाजिक व्यस्तताओं के चलते महिलाएं अपनी हेल्थ पर ध्यान नहीं देतीं या उसे इग्नोर करती हैं। जब तक उन्हें मालूम चलता है तो सर्वाइकल कैंसर थर्ड या फोर्थ स्टेज में पहुंच चुका होता है। ऐसे में उन्हें बचाना मुश्किल होता है। महिला की मौत के बाद पति दूसरी शादी कर लेता है लेकिन बच्चों को दूसरी मां नहीं मिल पाती।

2- भारत की 42 ऐतिहासिक धरोहरों पर ध्यान दे सरकार

सुधा मूर्ति ने भारत के टूरिज्म पर बात करते हुए कहा कि हमारे यहां लोग अक्सर ताजमहल देखने जाते हैं। लेकिन भारत में ही 42 धरोहरें ऐसी हैं, जिनके बारे में न तो लोगों को ठीक से जानकारी है और ना ही सरकारों ने उनका प्रचार-प्रसार किया। हमें अपनी ही धरोहरों और संस्कृति के बारे में नहीं पता। सुधा मूर्ति ने कहा कि दक्षिण भारत के राज्यों में ऐसी कई जगह हैं, जिनका इतिहास बेहद समृद्ध और गौरवशाली रहा है। इसी तरह, त्रिपुरा में उनाकोटी के बारे में लोगों को बेहद कम जानकारी है। ये वो जगह है, जो 12,500 साल पुरानी है। ऐसे में इन ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

सुधा मूर्ति ने गिनाए कई धरोहरों के नाम..

सुधा मूर्ति ने कहा- गुजरात में लोथल और धौलावीरा, वाराणसी के पास सारनाथ, मध्य प्रदेश में मांडू का किला, कर्नाटक में श्रवण बेलगोला का मंदिर, क्या नहीं है हमारे पास। हमें इनके बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा बताने के साथ ही यहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए ताकि लोग इन स्थानों पर अधिक से अधिक पहुंच सकें। बता दें कि सुधा मूर्ति को इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी हैं। उनकी बेटी अक्षता मूर्ति की शादी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से हुई है।

ये भी देखें : 

कभी 1 जून खाकर करता था गुजारा, अब इस क्रिकेटर के घर बरस रही ‘लक्ष्मी’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts