Hindi

कभी 1 जून खाकर होता था गुजारा, अब इस क्रिकेटर के घर बरस रही 'लक्ष्मी'

Hindi

बेहद अभाव में बीता हार्दिक पांड्या का बचपन

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने T20 वर्ल्डकप के फाइनल में शानदार गेंदबाजी से भारत का जीत दिलाई। हार्दिक अब करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन उनका बचपन बेहद अभाव में बीता।

Image credits: Instagram/Hardik Pandya
Hindi

घाटे के चलते पिता को बंद करना पड़ा था काम

11 अक्टबर 1993 को गुजरात के सूरत में पैदा हुए हार्दिक के पिता कार फाइनेंस का छोटा-मोटा बिजनेस करते थे। लेकिन इसमें लगातार घाटे के चलते उन्होंने इसे बंद कर दिया।

Image credits: Instagram/Hardik Pandya
Hindi

पिता की खराब सेहत के चलते अच्छी नहीं थी घर की माली हालत

हार्दिक के पिता को कई बार हार्ट अटैक आ चुका था, जिसके चलते उनकी सेहत पर काफी पैसा खर्च हुआ। साथ ही वो नौकरी करने की स्थिति में भी नहीं थे।

Image credits: Instagram/Hardik Pandya
Hindi

कई बार नसीब होता था एक वक्त का खाना

ऐसे में हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या का बचपन काफी दिक्कतों में बीता। कई बार तो दोनों को एक वक्त का ही खाना नसीब हो पाता था।

Image credits: instagram
Hindi

पिता ने हार्दिक-क्रुणाल को किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में भेजा

हालांकि, हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या को क्रिकेट से लगाव था। ऐसे में उन्होंने अपने दोनों बेटों हार्दिक-क्रुणाल का एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया।

Image credits: instagram
Hindi

बाद में हार्दिक के पिता गुजरात से मुंबई शिफ्ट हो गए

दोनों बेटों की क्रिकेट को लेकर बढ़ती दीवानगी को देखते हुए हार्दिक के पिता गुजरात से मुंबई शिफ्ट हो गए, ताकि बेटों को कामयाब क्रिकेटर बना सकें।

Image credits: Instagram@natasastankovic__
Hindi

हार्दिक के 2015 में मिला IPL डेब्यू का मौका

हार्दिक पांड्या को सबसे पहले अप्रैल, 2015 में IPL डेब्यू का मौका मिला। इसके बाद उन्हें जनवरी, 2016 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 खेलने का मौका मिला।

Image credits: instagram
Hindi

अक्टूबर, 2018 में हार्दिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया वनडे डेब्यू

अक्टूबर, 2018 में ही हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्दिक पांड्या के पास 95 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या के पास 11.4 मिलियन डॉलर यानी 95 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वो मैच फीस के अलावा IPL और विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं।

Image credits: Instagram@natasastankovic__
Hindi

जानें कहां से होती है हार्दिक पांड्या की कमाई

IPL 2022 में गुजरात टाइटंस के कैप्टन रहे हार्दिक को बतौर फीस 15 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं, अब वो वापस मुंबई इंडियंस में आ गए हैं। उनकी मंथली इनकम 1.5 करोड़ के आसपास है।

Image credits: Hardik Pandya instagram

Boss से भी ज्यादा कमाई दौलत, जानें अमीरी में कैसे आगे निकला एम्प्लाई

झमाझम मिलेगा रिटर्न! रॉकेट बनने के तैयार हैं 5 IT स्टॉक्स

ननद-जेठानी से भी महंगा लहंगा पहनेंगी अंबानी की बहू राधिका? जानें कीमत

Budget से पहले खरीद कर रख लें ये 10 शेयर, वरना बाद में पछताएंगे