टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने T20 वर्ल्डकप के फाइनल में शानदार गेंदबाजी से भारत का जीत दिलाई। हार्दिक अब करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन उनका बचपन बेहद अभाव में बीता।
11 अक्टबर 1993 को गुजरात के सूरत में पैदा हुए हार्दिक के पिता कार फाइनेंस का छोटा-मोटा बिजनेस करते थे। लेकिन इसमें लगातार घाटे के चलते उन्होंने इसे बंद कर दिया।
हार्दिक के पिता को कई बार हार्ट अटैक आ चुका था, जिसके चलते उनकी सेहत पर काफी पैसा खर्च हुआ। साथ ही वो नौकरी करने की स्थिति में भी नहीं थे।
ऐसे में हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या का बचपन काफी दिक्कतों में बीता। कई बार तो दोनों को एक वक्त का ही खाना नसीब हो पाता था।
हालांकि, हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या को क्रिकेट से लगाव था। ऐसे में उन्होंने अपने दोनों बेटों हार्दिक-क्रुणाल का एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया।
दोनों बेटों की क्रिकेट को लेकर बढ़ती दीवानगी को देखते हुए हार्दिक के पिता गुजरात से मुंबई शिफ्ट हो गए, ताकि बेटों को कामयाब क्रिकेटर बना सकें।
हार्दिक पांड्या को सबसे पहले अप्रैल, 2015 में IPL डेब्यू का मौका मिला। इसके बाद उन्हें जनवरी, 2016 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 खेलने का मौका मिला।
अक्टूबर, 2018 में ही हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या के पास 11.4 मिलियन डॉलर यानी 95 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वो मैच फीस के अलावा IPL और विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं।
IPL 2022 में गुजरात टाइटंस के कैप्टन रहे हार्दिक को बतौर फीस 15 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं, अब वो वापस मुंबई इंडियंस में आ गए हैं। उनकी मंथली इनकम 1.5 करोड़ के आसपास है।