Business News

Boss से भी ज्यादा कमाई दौलत, जानें अमीरी में कैसे आगे निकला एम्प्लाई

Image credits: Freepik@lexanderGrigors

बिल गेट्स की अमीरी घटी

दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) अमीरों की लिस्ट में लगातार फिसल रहे हैं। अब उनकी नेटवर्थ एक बार फिर घट गई है।

Image credits: Getty

बिल गेट्स से आगे निकले उनके कर्मचारी

कभी बिल गेट्स की कंपनी में सीईओ रहे सीईओ स्टीव बालमर (Steve Ballmer) अब अमीरी में उनसे आगे निकल गए हैं। यह पहला मौका है जब बालमर इस लिस्ट में बिल गेट्स से आगे निकले हैं।

Image credits: Getty

स्टीव बालमर की नेटवर्थ कितनी है

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, स्टीव बालमर की कुल नेटवर्थ 157.2 अरब डॉलर हो गई है। दुनिया में सबसे अमीरों की लिस्ट में 6वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Image credits: Getty

बिल गेट्स की नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, बिल गेट्स की नेटवर्थ 156.7 अरब डॉलर है। माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में इस साल 21% की तेजी आई है, जिससे बालमर की नेटवर्थ बढ़ी है।

Image credits: Getty

बिल गेट्स चैरिटी में दान की संपत्ति

68 साल के बिल गेट्स ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा चैरिटी में दे दिया है। अपनी पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और वॉरेन बफे के साथ मिलकर 75 डॉलर अरब का गेट्स फाउंडेशन बनाया है।

Image credits: X Twitter

माइक्रोसॉफ्ट में काम कर चुके हैं बालमर

बालमर माइक्रोसॉफ्ट के शुरुआती कर्मचारियों में से एक थे। 2000 में गेट्स के बाद कंपनी के CEO बने। 2014 रिटायर हो गए और उसी साल कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए।

Image credits: Instagram@SteveBallmeofficial

स्टीव बालमर की वेल्थ कहां से आई

बालमर की वेल्थ में 90% हिस्सा माइक्रोसॉफ्ट में उनकी हिस्सेदारी का है। अमीरी में अब स्टीव बालमर से आगे एलन मस्क, जेफ बेजोस, बर्नार्ड आरनॉल्ट, मार्क जकरबर्ग और लैरी पेज हैं।

Image credits: Instagram@SteveBallmeofficial