पेटीएम RBI का आदेश मानने में अव्वल, यूजर्स कर सकेंगे क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट

पेटीएम ने भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) का काम पूरा कर लिया है। ऐसे में कंपनी ने RBI की उम्मीदों पर खरा उतरा है। RBI ने गाइडलाइन जारी की थी कि 30 जून के बाद से सारे क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) के माध्यम से प्रोसेस करवा लें।

बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पहले ही गाइडलाइन जारी की थी कि 30 जून के बाद से सारे क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) के माध्यम से प्रोसेस करवा लें। अब भारत की पॉपुलर फिनटेक कंपनी पेटीएम ने भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) का काम पूरा कर लिया है। ऐसे में इस फिनटेक कंपनी ने RBI की उम्मीदों पर खरा उतरा है। आपको बता दें कि बीते कुछ समय से पेटीएम के स्थिति ठीक नहीं चल रही है। बीते कुछ समय से RBI ने पेटीएम के सख्ती दिखाई थी।

RBI ने 30 जून को तय की थी डेडलाइन

Latest Videos

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी में आदेश जारी किया था कि क्रेडिट कार्ड का पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS से करें। इसकी डेडलाइन 30 जून 2024 थी। कई बैंक ऐसे है जिसमें कई कई बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप इस नियम को लागू नहीं कर पाई है।

फिनटेक इंडस्ट्री ने मांगा 90 दिनों का समय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिनटेक पेमेंट इंडस्ट्री ने इसके लिए 90 दिनों बढ़ाने की मांग की है। अभी तक केवल 8 बैंकों ने BBPS पर बिल पेमेंट एक्टिव किया है, जबकि 34 बैंकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति है।

इन बैंकों ने एक्टिव किया BBPS

BBPS को एक्टिव करने वाले बैंकों की गिनती में SBI कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। इंडस्ट्री के मुताबिक, केंद्रीय बैंक को धोखाधड़ी वाले ट्रांजेक्शन को ट्रैक करने और इसे सुलझाने की परमिशन देने के अलावा, RBI को पेमेंट ट्रेंड्स पर नजर रखने की जरूरत है।

इन बैंकों नहीं किया गाइडलाइन का पालन

HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक ने भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) अब तक एक्टिव नहीं किया है। इसके बावजूद इन बैंकों ने 5 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। यानी की इन बैंकों ने निर्देशों का उल्लंघन किया है। फोन पे और क्रेड जैसे फिनटेक BBPS के सदस्य होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड के पेमेंट की प्रोसेस नहीं कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें…

इस कंपनी ने 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानें क्यों कर दी इतनी बड़ी छंटनी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'