इस सरकारी स्कीम में हर महीने लगाएं सिर्फ 2000, जानें मैच्योरिटी पर मिलेगा कितना पैसा

अगर आप भी बिना जोखिम के पैसा निवेश करना चाहते हैं तो पोस्टऑफिस की RD स्कीम बेहतर ऑप्शन है। इसमें 2000 रुपए महीना जमा करके 5 साल में अच्छी खासी रकम इकट्ठा की जा सकती है। 

Ganesh Mishra | Published : Jul 3, 2024 5:03 PM IST / Updated: Jul 03 2024, 11:53 PM IST

Post office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में कुछ साल तक निवेश कर आप आसानी से बड़ी रकम इकट्ठा कर सकते हैं। अगर इस स्कीम में आप हर महीने 2000 रुपए जमा करते हैं तो 5 साल बाद आपके पास एक बड़ी रकम होगी। इसके साथ ही इसमें किसी भी तरह का जोखिम भी नहीं है।

जानें पोस्ट ऑफिस की RD पर कितना मिल रहा ब्याज?

Latest Videos

पोस्ट ऑफिस की RD पर फिलहाल 6.70% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसमें 5 साल तक हर महीने 2 हजार रुपए जमा करने पर आपके द्वारा निवेश की गई कुल रकम 1.20 लाख रुपए होगी। वहीं, मैच्योरिटी पर आपको करीब 1.50 लाख रुपए मिलेंगे।

जानें 1000 और 5000 की जमा पर कितना रिटर्न

अगर कोई शख्स पोस्टऑफिस की RD में हर महीने 1 हजार रुपए जमा करता है तो उसे 5 साल बाद मैच्योरिटी पर करीब 71,369 रुपए मिलेंगे। वहीं, अगर कोई निवेशक हर महीने 5 हजार रुपए जमा करता है तो पांच साल में उसकी कुल जमा रकम 3 लाख रुपए होगी। वहीं, उसे ब्याज समेत करीब 3.57 लाख रुपए मिलेंगे।

RD में जमा पैसे पर मिलता है Loan

बता दें कि रिकरिंग डिपॉजिट पर जमा रकम पर आपको आसानी से लोन मिल सकता है। यानी पैसों की जरूरत पर आप बिना RD तुड़वाए इस पर लोन ले सकते है। हालांकि, लोन के लिए आपको कम से कम लगातार 12 किस्त जमा करना जरूरी है। एक साल बाद आप अपने अकाउंट में जमा कुल रकम का करीब 50 प्रतिशत तक तक लोन ले सकते हैं।

क्या होता है RD

RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट एक तरह से लोगों को बचत और निवेश की आदत डालने के लिए खोला जाने वाला खाता है। इससे लोगों को जो लोगों को नियमित रूप से पैसा जमा करने और निवेश पर अच्छा रिटर्न पाने में मदद मिलती है। मैच्योरिटी के बाद RD अकाउंट होल्डर को एकमुश्त रकम का भुगतान किया जाता है जिसमें नियमित निवेश के साथ-साथ कमाया हुआ ब्याज भी शामिल होता है।

ये भी देखें : 

सुधा मूर्ति के संसद में उठाए 2 अहम मुद्दों की PM मोदी ने की तारीफ, पहली ही स्पीच से जीत लिया दिल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts