January 2026 Big Changes: नए साल 2026 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। पहले ही महीने जनवरी से कई बड़े नियम और पॉलिसी बदलने जा रहे हैं। ये बदलाव सीधे तौर पर सैलरीड, पेंशनर्स, टैक्सपेयर्स, बैंक कस्टमर्स और ट्रेन पैसेंजर्स पर असर डालेंगे। जानिए 5 बड़े बदलाव
ट्रेन यात्रियों के लिए रेलवे ने IRCTC टिकट बुकिंग के नियम बदलने का फैसला किया है। अब एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन आधार-वैरिफाइड यूजर्स को प्राथमिकता मिलेगी। नए नियम 5 जनवरी 2026 से लागू हो जाएंगे। आधार वैरिफाइड यूजर्स सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बुक कर सकेंगे। 12 जनवरी 2026 से यह विंडो बढ़कर सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक हो जाएगी।
25
8वें वेतन आयोग शुरू हो सकता है
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि 8वें वेतन आयोग का कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से शुरू माना जा रहा है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी औपचारिक अधिसूचना नहीं आई है, लेकिन परंपरा के अनुसार नया वेतन आयोग पुराने आयोग की अवधि खत्म होने के अगले दिन से लागू होता है। 7वें वेतन आयोग की अवधि 31 दिसंबर 2025 तक थी। ऐसे में संभावित लागू 1 जनवरी 2026 से माना जा रहा है।
35
PAN-Aadhaar लिंक नहीं किया तो बढ़ेगी परेशानी
अगर आपने अब तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 31 दिसंबर 2025 तक पैन-आधार लिंकिंग की अंतिम तारीख है। 1 जनवरी 2026 से PAN इनएक्टिव हो सकता है। इससे ITR फाइल नहीं कर पाएंगे, टैक्स रिफंड अटक सकता है. बैंकिंग और निवेश से जुड़े काम रुक सकते हैं।
एसबीआई कार्ड यूजर्स के लिए जनवरी 2026 से एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सिस्टम बदलने जा रहा है। 10 जनवरी 2026 से नया सिस्टम लागू हो रहा है। इससे एयरपोर्ट लाउंज को सेट A और सेट B में बांटा जाएगा। लाउंज एक्सेस कार्ड के प्रकार पर निर्भर करेगा।
55
HDFC और ICICI Bank के कार्ड नियमों में बदलाव
HDFC बैंक डेबिट कार्ड 10 जनवरी 2026 से फ्री लाउंज एक्सेस के लिए नया नियम लागू करेगा। अब वॉउचर्स बेस्ड सिस्टम, तय खर्च (Spend Criteria) पूरा करना होगा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड में भी जनवरी-फरवरी 2026 से बदलाव होने जा रहा है। इससे रिवॉर्ड पॉइंट्स, मूवी बेनिफिट्स, एड ऑन कार्ड फीस, फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन और अन्य चार्जेस पर असर पड़ेगा।