₹1632 करोड़ हर दिन कमाता है ये शख्स, शादी में खर्च करने जा रहा इतनी बड़ी रकम

Published : Jun 23, 2025, 09:56 PM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 09:57 PM IST
jeff bezos wedding

सार

जेफ बेजोस इसी हफ्ते मंगेतर लॉरेन सांचेज से शादी करेंगे। वेनिस के एक आइलैंड पर होने वाली इस शादी में 200 मेहमान शामिल होंगे। जानते हैं इस आलीशान वेडिंग से जुड़ी हर एक बात। 

Jeff Bezos Wedding Date: अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि वो 24 से 29 जून के बीच शादी कर सकते हैं। वहीं, डेली मेल ने अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक बताया है कि जेफ बेजोस अपनी गर्लफ्रेंड और मंगेतर लॉरेन सांचेज से 27 जून को शादी करेंगे। बता दें कि हर दिन 1632 करोड़ रुपए कमाने वाले बेजोस की शादी बेहद आलीशान होने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस ने 2024 में हर घंटे करीब 68 करोड़ की कमाई की।

कहां होगी जेफ बेजोस की शादी?

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज वेनिस के सैन जियॉर्जियो में शादी करेंगे। ये शहर का सबसे मशहूर आइलैंड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने 6 दिन के लिए इस आइलैंड को किराए पर ले लिया है। शादी से पहले Chiostro della Madonna dell'Orto में एक प्राइवेट गाला सेरेमनी होगी। शादी के बाद 28 जून को एक ग्रैंड पार्टी आयोजित की जाएगी। इसमें मेहमानों के लिए लोकल बेकरी Rosa Salva Venetia खासतौर पर तरह-तरह के व्यंजन सर्व करेगी। ये बेकरी तिरामिसू, क्रीम से भरी परतदार पेस्ट्री और फ्रिटेल एक पारंपरिक इतालवी व्यंजन बनाने के लिए मशहूर है।

आइलैंड पर खड़ी रहेगी बेजोस की सुपरयॉट कोरू

खबर है कि शादी के दौरान 6 दिनों तक जेफ बेजोस की सुपरयॉट कोरू पूरे समय यहां के एक आइलैंड पर खड़ी रहेगी। 127 मीटर लंबे इस यॉट की कीमत 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 43,000 करोड़ रुपए है।

200 हाई प्रोफाइल गेस्ट होंगे शामिल

जेफ बेजोस की शादी में 200 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें किम कार्दशियन, क्रिस जेनर, कैटी पेरी, जेरेड कुशनर, ओप्रा विन्फ्रे ऑरलैंडो ब्लूम और यहां तक ​​कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे। जिनके बारे में अफवाह है कि वे पहले से ही सूची में हैं।

आलीशान होटलों में ठहरेंगे मेहमान

जेफ बेजोस की शादी में आनेवाले मेहमानों को जिस आलीशान होटल में ठहराया जाएगा, उसका नाम द अमन वेनिस है। इस होटल में एक रात ठहरने का किराया 2700 डॉलर यानी 2.32 रुपए है। इसके अलावा कुछ मेहमानों को होटल सिप्रियानी में रुकवाया जाएगा, जिसका एक रात का किराया 2000 डॉलर यानी 1.72 लाख रुपए तक है।

जेफ बेजोस की शादी में खर्च होंगे 4000 करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेफ बेजोस-लॉरेन सांजेज की शादी में कुल 4000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। जहां तक ​​बेजोस और सांचेज की बात है, तो कहा जा रहा है कि उन्होंने पांच सितारा अमन वेनिस होटल में ग्रैंड कैनाल सुइट को 11,600 डॉलर यानी हर रात के लिए 10 लाख रुपए में रिजर्व किया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी