Sukanya Samriddhi: हर महीने बेटी के नाम 12500 जमा करने पर 20 साल में कितना पैसा मिलेगा?

Published : Jun 23, 2025, 08:48 PM IST
Sukanya Samriddhi Yojana benifits

सार

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर बेटी के भविष्य को सुरक्षित करें। जानिए कैसे 12,500 मासिक निवेश से लाखों का फंड बना सकते हैं और टैक्स में भी छूट पा सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आप भी अपनी बेटी का भविष्य संवारना चाहते हैं तो अभी से सुकन्या समृद्धि योजना में उसके नाम से निवेश करना शुरू कर दें। शादी की उम्र तक आप बेटी के लिए एक अच्छी रकम जोड़ सकेंगे। केंद्र सरकार की इस योजना को खासतौर पर बेटियों के लिए ही शुरू किया गया है। ऐसे में आप भी इसमें खाता खोलकर बेटी के बेहतर फ्यूचर का निर्माण कर सकते हैं।

कब तक भरना होता है पैसा?

सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खोलने की तारीख से 15 साल तक पैसा जमा करना होता है। इस योजना में निवेश के लिए मिनिमम 250 रुपये और एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1,50,000 रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।

12500 रुपए महीने जमा करने पर कितनी रकम मिलेगी?

इस स्कीम में अगर आप बेटी के नाम हर महीने 12,500 रुपए जमा करते हैं तो साल के 1.5 लाख रुपए होते हैं। अगर आपकी बेटी अभी 1 साल की है और आप इसमें 2025 से ही तत्काल निवेश शुरू करते हैं तो 15 साल में जमा की गई कुल रकम 22,50,000 होगी। इस पर वर्तमान ब्याज दर 8.2% के हिसाब से कुल ब्याज रकम 46,77,578 लाख होगी। यानी 2046 में मैच्योरिटी पर आपको कुल रकम 69,27,578 रुपए मिलेगी।

कहां खुलता है सुकन्या समृद्धि योजना का खाता?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। लड़की की उम्र 21 साल होने या शादी के समय अकाउंट मैच्योर होतो है और आप इससे पूरी रकम ब्याज समेत निकाल सकते हैं। हालांकि, आप चाहें तो लड़की की उम्र 18 साल होने पर उसकी पढ़ाई के लिए 50% तक पैसा निकाल सकते हैं।

10 साल से कम उम्र पर पेरेंट्स के नाम से खोलें खाता

10 साल से कम उम्र की लड़की के माता-पिता या कानूनी अभिभावक के नाम पर SSY अकाउंट खोल सकते हैं। एक परिवार में अधिकतम 2 लड़कियों के लिए ये खाता खोला जा सकता है। जुड़वां या तीन बच्चों के जन्म के केस में 2 से अधिक खाते भी खोले जा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसमें आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट का फायदा भी ले सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर