जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने जियो फाइनेंस ऐप बीटा वर्जन सामने आया है। यूजर्स इस ऐप के जरिए डिजिटल बैंकिंग, UPI ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और इंश्योरेंस एडवाइजरी जैसी सर्विस का फायदा उठा सकेंगे।
बिजनेस डेस्क. मुकेश अंबानी के जियो का जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने जियो फाइनेंस ऐप बीटा वर्जन सामने आया है। यूजर्स इस ऐप के जरिए डिजिटल बैंकिंग, UPI ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और इंश्योरेंस एडवाइजरी जैसी सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। कंपनी आने वाले समय में इसके जरिए लोन सर्विसेज भी प्रोवाइड कर सकती है। बताया जा रही है कि कंपनी यूजर्स के फीडबैक के मुताबिक इस ऐप में सुधार किया जाएगा।
जानें Jio फाइनेंस ऐप में क्या सर्विस मिलेंगी
इस ऐप के जरिए यूजर्स को चार तरह की सर्विस मिलेगी, जिसमें UPI पेमेंट, लोन सर्विस, डिजिटल बैंकिंग और इंश्योरेंस ब्रोकिंग मिलेगी।
जुलाई में अलग हुई थी कंपनी
जुलाई 2023 में अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से रिलायंस फाइनेंस सर्विसेज अलग हुआ था। इसके बाद इसेक शेयर का भाव 261.85 रुपए था। इसकी लिस्टिंग 21 अगस्त 2023 को हुई थी। आपको बता दे कि जियो फाइनेंशियल का नेट प्रॉफिट 293 करोड़ रुपए था।
यह भी पढ़ें…
अनंत-राधिका की शादी का कार्ड आया सामने, इस दिन जाएगी मुकेश अंबानी के बेटे की बारात