विदेश में नौकरी चाहिए? जर्मनी, इटली, जापान और न्यूजीलैंड में सीधा मौका

Published : Dec 02, 2025, 06:22 PM IST
jobs abroad for indians

सार

Foreign Job Opportunities: यूरोप और एशिया-पैसिफिक के कई देश जैसे जर्मनी, इटली, जापान और न्यूजीलैंड लेबर कमी का सामना कर रहे हैं। यही वजह है कि ये देश स्किल्ड इंडियन प्रोफेशनल्स को मौके दे रहे हैं। यहां कई फील्ड्स में वैकेंसी उपलब्ध हैं। 

Jobs in Abroad for Indians: अगर आप विदेश में जॉब करने का सपना देख रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सबसे सही है। यूरोप और एशिया-पैसिफिक के कई देश तेजी से बढ़ रही लेबर शॉर्टेज से जूझ रहे हैं। अब वे स्किल्ड इंडियन वर्कर्स को खुलकर बुला रहे हैं। जर्मनी, इटली, जापान और न्यूजीलैंड ने अपने-अपने ऑफिशियल पोर्टल्स पर नौकरियों, वीजा नियमों और एलिजिबिलिटी की जानकारी को पहले से भी आसान बना दिया है। इस आर्टिकल में जानिए जॉब सर्च कहां से शुरू करें, कौन-कौन से सेक्टर में कमी है और कौन से सरकारी पोर्टल सबसे भरोसेमंद हैं...

जर्मनी में सबसे ज्यादा स्किल्ड जॉब्स

जर्मनी (Germany) इंजीनियरिंग, आईटी, हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक्स और स्किल्ड ट्रेड्स जैसे सेक्टर्स गंभीर लेबर शॉर्टेज से जूझ रहे हैं। ऐसे में भारतीय स्किल्ड वर्कर्स के लिए मौके लगातार बढ़ रहे हैं। जर्मनी की सरकारी वेबसाइट 'Make it in Germany' विदेशी उम्मीदवारों को जॉब सर्च, ब्लू कार्ड, वर्क परमिट और रिलोक्शन की पूरी प्रक्रिया बहुत आसान तरीके से समझाती है। इस पोर्टल पर एक बड़ा जॉब बोर्ड भी उपलब्ध है, जहां इंटरनेशनल कैंडिडेट सीधे आवेदन कर सकते हैं।

अन्य जरूरी पोर्टल

इसके अलावा जर्मनी की फेडरल एम्प्लॉईमेंट एजेंसी (Federal Employment Agency) विदेशी उम्मीदवारों को इंग्लिश में मदद देती है और क्वालिफिकेशन चेक की सुविधा देती है। StepStone, Jobs.de और Indeed.de जैसे प्लेटफॉर्म भी जॉब सर्च के लिए यूजफुल हैं। अगर आप किसी रेगुलेटेड प्रोफेशन जैसे डॉक्टर, नर्स, इंजीनियर या टीचर हैं, तो Recognition in Germany पोर्टल से अपनी डिग्री का वैरिफिकेशन करवाना जरूरी है, जो जर्मनी में काम शुरू करने का पहला और अनिवार्य फेज होता है।

इटली में विदेशी वर्कर्स की भर्ती

इटली (Italy) हर साल डिक्रेटो फ्लुसी कोटा (Decreto Flussi Quota) के तहत नॉन-EU देशों से हजारों वर्कर्स को नियुक्त करता है। इस प्रोग्राम के तहत मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी और कई तकनीकी क्षेत्रों में विदेशी प्रोफेशनल्स को प्रॉयरिटी दी जाती है। इटली की ऑफिशियल वेबसाइट Clic Lavoro विदेशी उम्मीदवारों के लिए जॉब लिस्टिंग, आवेदन के नियम और वीजा प्रक्रिया की डिटेल्स जानकारी उपलब्ध कराती है।

अन्य ऑफिशियल साइट्स

इसके साथ ही Portale Integrazione Migranti जैसे सरकारी प्लेटफॉर्म नए आने वाले उम्मीदवारों को वर्क परमिट, इंटिग्रेशन और दस्तावेजों से जुड़ी अहम जानकारी देते हैं। वहीं EURES Italy पूरे यूरोप में उपलब्ध नौकरियों की खोज के लिए एक बड़ा नेटवर्क है। इटली में नौकरी ढूंढने के लिए Indeed.it, Monster.it और InfoJobs.it जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म भी काफी यूजफुल हैं।

जापान में जॉब के नए अवसर

जापान (Japan) ने अपनी जनसंख्या घटने और बढ़ते काम के बोझ के चलते SSW (Specified Skilled Worker) वीजा प्रोग्राम को काफी डिटेल्ड कर दिया है। इस वीजा के जरिए भारतीय कैंडिडेट्स को मैन्युफैक्चरिंग, नर्सिंग केयर, फूड सर्विस और कंस्ट्रक्शन जैसे सेक्टर्स में बड़े पैमाने पर हायर किया जा रहा है। जापान का आधिकारिक SSW पोर्टल सभी सेक्टर्स के अनुसार नौकरी की जानकारी, लैंग्वेज एग्जाम (JLPT/JFT) और ट्रेनिंग जरूरतों को डिटेल्स से समझाता है।

अन्य पोर्टल

इसके अलावा JITCO और JETRO HR जैसे सरकारी सपोर्टेड प्लेटफॉर्म दुनियाभर के उम्मीदवारों को नौकरी और ट्रेनिंग प्रक्रियाओं में सहयोग करते हैं। जापान में नौकरी ढूंढने के लिए GaijinPot और Daijob जैसे प्राइवेट पोर्टल भारतीय उम्मीदवारों के बीच खासे पॉपुलर हैं, क्योंकि ये इंग्लिश लैंग्वेज में जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

न्यूजीलैंड में स्किल्ड इंडियंस की डिमांड

न्यूजीलैंड (New Zealand) आईटी, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और एजुकेशन जैसे सेक्टर्स में लगातार स्किल्ड वर्कर्स की तलाश में है। यहां का ऑफिशियल पोर्टल jobs.govt.nz पूरे देश की सरकारी और निजी नौकरियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। जबकि careers.govt.nz करियर ऑप्शन, स्किल वैल्यूएशन और भविष्य की जॉब संभावनाओं पर आसान जानकारी देता है। अगर आप लंबे समय के लिए न्यूजीलैंड में बसने का प्लान बना रहे हैं, तो Immigration New Zealand की वेबसाइट आपके लिए सबसे जरूरी सोर्स है। यहां से आप वीजा एलिजिबिलिटी, स्किल्ड वर्क वीजा, शॉर्टेज ऑक्यूपेशंस और मान्यता प्राप्त कंपनियां की लिस्ट के बारे में डिटेल्स से जान सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Youngest Billionaires: भारतीय दोस्तों ने तोड़ा जकरबर्ग का रिकॉर्ड, बने सबसे युवा अरबपति

इसे भी पढ़ें- नौकरी की किचकिच से आ गए हैं तंग? 2026 में शुरू करें 10 बिजनेस, कमाई लाखों में!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी