JSW Cement Share: जीएमपी में बढ़त, लेकिन लिस्टिंग पर फीकी पड़ी चमक, जानें लेटेस्ट प्राइस

Published : Aug 14, 2025, 11:05 AM IST
Share Market

सार

JSW Cement IPO Listing Price : जेएसडब्ल्यू ने आज शेयर बाजार में अच्छी लिस्टिंग की, लेकिन कुछ ही समय में शुरुआती बढ़त गंवाकर फ्लैट हो गया। IPO को निवेशकों से 7.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था और कंपनी ने प्राइस बैंड 139-147 रुपए था। 

JSW Cement Share Price : जेएसडब्ल्यू सीमेंट शेयर की लिस्टिंग गुरुवार, 14 अगस्त को शेयर बाजार में धमाकेदार हुई लेकिन शुरुआती तेजी ज्यादा देर टिक नहीं पाई। शेयर BSE पर 153 रुपए और NSE पर 153.50 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो कि इश्यू प्राइस से करीब 4% प्रीमियम है। हालांकि, लिस्टिंग के कुछ ही देर यानी आधे घंटे में ही ज्यादातर बढ़त खत्म हो गई और स्टॉक फ्लैट हो गया। आइए जानते हैं आईपीओ का रिस्पॉन्स कैसा रहा...

JSW Cement IPO डिटेल्स और सब्सक्रिप्शन

जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड का आईपीओ 7 अगस्त को खुला था और 11 अगस्त को बंद हुआ। अंतिम दिन तक यह इश्यू 7.77 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 139-147 रुपए प्रति शेयर तय किया था। CRISIL की रिपोर्ट के मुताबिक, जेएसडब्ल्यू देश में ग्राउंड ग्रेन्युलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग (GGBS) का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है, जिसका FY25 में 84% मार्केट शेयर है। यह एक इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट है जो स्टील प्रोडक्शन के दौरान बनते स्लैग से तैयार होता है।

इसे भी पढ़ें- BlueStone Jewellery IPO Allotment Status: जानें स्टेप-बाय-स्टेप कैसे चेक करें अपना स्टेटस

जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ GMP और लिस्टिंग से पहले का संकेत

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 4.5 रुपए पर था, जो यह संकेत दे रहा था कि शेयर की लिस्टिंग 151.5 रुपए के आस-पास हो सकती है। पिछले 12 सेशन्स में जीएमपी में गिरावट देखी गई, मैक्स 19 रुपए से घटकर 4.5 तक रुपए तक आ गया है। INVasset PMS के हर्षल दासानी के अनुसार, मार्केट सेंटिमेंट सावधान है और यही वजह है कि लिस्टिंग प्रीमियम सीमित रहा। SBI के प्री-IPO स्टेक सेल से उन्हें करीब 78 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो इंस्टीट्यूशनल भरोसा दिखाता है।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट शेयर प्राइस

सुबह 11 बजे तक जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयर 147 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा। अगर आपने कंपनी का आईपीओ लिया था, तो आज आपको मामूली प्रॉफिट मिला है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए प्रॉफिट बुकिंग का मौका हो सकता है। लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स के लिए कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत, लेकिन मार्केट सेंटिमेंट पर नजर रखना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- Stock Market में कैसे करें शुरुआत? 6 स्टेप में बिगिनर्स जानें निवेश के आसान टिप्स

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। शेयर बाजार में निवेश में जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तत्काल टिकट तुरंत कंफर्म कैसे करें? जानें सबसे ईजी और फास्ट तरीका
कौन हैं यशस्विनी जिंदल? देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक