
कल्पतरू का आईपीओ 24 से 26 जून के बीच निवेश के लिए ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 387 से 414 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 1590 करोड़ मूल्य 3,84,05,797 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग BSE, NSE पर 1 जुलाई को हो सकती है।
एचडीबी फाइनेंशियल्स का आईपीओ निवेश के लिए 25 जून से 27 जून के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 700 से 740 रुपये प्रति शेयर के बीच है। 12500 करोड़ रुपये के इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 16,89,18,919 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग 2 जुलाई को होगी।
ये आईपीओ 24 से 26 जून के बीच निवेश के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 67 से 71 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 119 करोड़ मूल्य के कुल 1,67,60,560 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग 1 जुलाई को होगी।
संभव स्टील ट्यूब्स का आईपीओ 25 से 27 जून के बीच ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 77 से 82 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी 540 करोड़ मूल्य के कुल 6,58,53,657 शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग 2 जुलाई को हो सकती है।
एलेनबैरी आईपीओ 24 से 26 जून के बीच निवेश के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 380 से 400 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी 852.53 करोड़ रुपये के कुल 2,13,13,130 शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग 1 जुलाई को हो सकती है।
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंस का आईपीओ निवेश के लिए 26 जून को खुलेगा। इन्वेस्टर्स इसमें 30 जून तक पैसा लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड अभी फिक्स नहीं हुआ है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 160 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसकी लिस्टिंग BSE, NSE पर 3 जुलाई को हो सकती है।
1- AJC Jewel IPO
एजेसी ज्वेल का आईपीओ 23 से 26 जून के बीच निवेश के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 90 से 95 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह कंपनी 15.39 करोड़ मूल्य के कुल 16,20,000 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग बीएसई-एसएमई पर 1 जुलाई को हो सकती है।
आइकॉन फेसिलिटेटर्स का आईपीओ 24 से 26 जून के बीच निवेश के लिए ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 85 से 91 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है। यह कंपनी 19.11 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 21,00,000 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग बीएसई-एसएमई पर 1 जुलाई को हो सकती है।
अबराम फूड का आईपीओ 24 से 26 जून के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 13.29 करोड़ मूल्य के कुल 14,28,000 शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग BSE SME पर 1 जुलाई को होगी।
सुपरटेक ईवी का आईपीओ 25 से 27 जून के बीच खुला रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 87 से 92 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी 29.90 करोड़ मूल्य के कुल 32,49,600 शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग BSE SME पर 2 जुलाई को होगी।
सनटेक इन्फ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 25 से 27 जून के बीच खुला रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 81 से 86 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी 44.39 करोड़ मूल्य के कुल 51,61,600 शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग NSE-SME पर 2 जुलाई को होगी।
ऐस अल्फा टेक का आईपीओ 26 से 30 जून के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 101 से 107 रुपये प्रति शेयर के बीच फिक्स किया गया है। यह कंपनी 49.97 करोड़ मूल्य के कुल 46,70,400 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग BSE SME पर 3 जुलाई को हो सकती है।
प्रो एफएक्स टेक का आईपीओ 26 से 30 जून 2025 के बीच निवेश के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 82 से 87 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है। कंपनी 40.30 करोड़ मूल्य के कुल 46,32,000 शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 3 जुलाई को हो सकती है।
वेलेंशिया इंडिया का आईपीओ 26 जून से 30 जून के बीच निवेश के लिए ओपन रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 95 से 110 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। इस इश्यू से कंपनी 48.95 करोड़ मूल्य के कुल 44,49,600 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग BSE SME पर 3 जुलाई को हो सकती है।
श्री हरे कृष्णा स्पंज आयरन का आईपीओ 24 जून से 26 जून तक खुला रहेगा। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 56 से 59 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 29.91 करोड़ मूल्य के कुल 50,70,000 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग NSE SME पर 1 जुलाई को हो सकती है।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।