Published : Jun 22, 2025, 06:11 PM ISTUpdated : Jun 22, 2025, 06:12 PM IST
IPO Calendar Next Week: लंबे समय से IPO का सूखा झेल रहे प्राइमरी मार्केट के लिए 23 जून से शुरू हो रहा हफ्ता बेहद शानदार रहने वाला है। इस हफ्ते 6 मेनबोर्ड, जबकि 9 एसएमई सेगमेंट के आईपीओ खुलने वाले हैं। जानते हैं हर एक के बारे में।
कल्पतरू का आईपीओ 24 से 26 जून के बीच निवेश के लिए ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 387 से 414 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 1590 करोड़ मूल्य 3,84,05,797 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग BSE, NSE पर 1 जुलाई को हो सकती है।
216
2- HDB Financial IPO
एचडीबी फाइनेंशियल्स का आईपीओ निवेश के लिए 25 जून से 27 जून के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 700 से 740 रुपये प्रति शेयर के बीच है। 12500 करोड़ रुपये के इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 16,89,18,919 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग 2 जुलाई को होगी।
316
3- Globe Civil Projects IPO
ये आईपीओ 24 से 26 जून के बीच निवेश के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 67 से 71 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 119 करोड़ मूल्य के कुल 1,67,60,560 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग 1 जुलाई को होगी।
संभव स्टील ट्यूब्स का आईपीओ 25 से 27 जून के बीच ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 77 से 82 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी 540 करोड़ मूल्य के कुल 6,58,53,657 शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग 2 जुलाई को हो सकती है।
516
5- Ellenbarrie Industrial Gases IPO
एलेनबैरी आईपीओ 24 से 26 जून के बीच निवेश के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 380 से 400 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी 852.53 करोड़ रुपये के कुल 2,13,13,130 शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग 1 जुलाई को हो सकती है।
616
6- Indogulf Cropsciences IPO
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंस का आईपीओ निवेश के लिए 26 जून को खुलेगा। इन्वेस्टर्स इसमें 30 जून तक पैसा लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड अभी फिक्स नहीं हुआ है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 160 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसकी लिस्टिंग BSE, NSE पर 3 जुलाई को हो सकती है।
716
SME कैटेगरी के इन 9 IPO में निवेश का मौका
1- AJC Jewel IPO
एजेसी ज्वेल का आईपीओ 23 से 26 जून के बीच निवेश के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 90 से 95 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह कंपनी 15.39 करोड़ मूल्य के कुल 16,20,000 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग बीएसई-एसएमई पर 1 जुलाई को हो सकती है।
816
2- Icon Facilitators IPO
आइकॉन फेसिलिटेटर्स का आईपीओ 24 से 26 जून के बीच निवेश के लिए ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 85 से 91 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है। यह कंपनी 19.11 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 21,00,000 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग बीएसई-एसएमई पर 1 जुलाई को हो सकती है।
916
3- Abram Food IPO
अबराम फूड का आईपीओ 24 से 26 जून के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 13.29 करोड़ मूल्य के कुल 14,28,000 शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग BSE SME पर 1 जुलाई को होगी।
1016
4- Supertech EV IPO
सुपरटेक ईवी का आईपीओ 25 से 27 जून के बीच खुला रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 87 से 92 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी 29.90 करोड़ मूल्य के कुल 32,49,600 शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग BSE SME पर 2 जुलाई को होगी।
1116
5- Suntech Infra Solutions IPO
सनटेक इन्फ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 25 से 27 जून के बीच खुला रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 81 से 86 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी 44.39 करोड़ मूल्य के कुल 51,61,600 शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग NSE-SME पर 2 जुलाई को होगी।
1216
6- Ace Alpha Tech IPO
ऐस अल्फा टेक का आईपीओ 26 से 30 जून के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 101 से 107 रुपये प्रति शेयर के बीच फिक्स किया गया है। यह कंपनी 49.97 करोड़ मूल्य के कुल 46,70,400 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग BSE SME पर 3 जुलाई को हो सकती है।
1316
7- PRO FX Tech IPO
प्रो एफएक्स टेक का आईपीओ 26 से 30 जून 2025 के बीच निवेश के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 82 से 87 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है। कंपनी 40.30 करोड़ मूल्य के कुल 46,32,000 शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 3 जुलाई को हो सकती है।
1416
8- Valencia India IPO
वेलेंशिया इंडिया का आईपीओ 26 जून से 30 जून के बीच निवेश के लिए ओपन रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 95 से 110 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। इस इश्यू से कंपनी 48.95 करोड़ मूल्य के कुल 44,49,600 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग BSE SME पर 3 जुलाई को हो सकती है।
1516
9- Shri Hare Krishna Sponge Iron IPO
श्री हरे कृष्णा स्पंज आयरन का आईपीओ 24 जून से 26 जून तक खुला रहेगा। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 56 से 59 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 29.91 करोड़ मूल्य के कुल 50,70,000 शेयर जारी करेगी। लिस्टिंग NSE SME पर 1 जुलाई को हो सकती है।
1616
Disclaimer
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News