Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: करीना से ठुमके लगवाने इस शख्स ने कही एक बात, फिर नहीं रुकीं बेबो

Published : Mar 03, 2024, 06:42 PM ISTUpdated : Mar 03, 2024, 06:43 PM IST
Kareena Kapoor dance performance

सार

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने परफॉर्मेंस दी। इस दौरान करीना कपूर ने भी अपने ठुमकों से सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। 

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग गुजरात के जामनगर में धूमधाम से हो रही है। इवेंट में विदेशी हस्तियों के अलावा पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा है। प्री-वेडिंग के दूसरे दिन बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटीज ने परफॉर्म किया। इस दौरान करीना कपूर ने भी स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दी। करीना कपूर पहले डांस के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन सिंगर दिलजीत दोसांज ने कुछ ऐसा कह दिया कि उसके बाद तो बेबो रुकी ही नहीं।

आखिर किस बात पर ठुमके लगाने लगीं करीना कपूर

दरअसल, स्टेज पर करीना कपूर पति सैफ अली खान के साथ पहुंचीं। इस दौरान वहां दिलजीत दोसांज पहले से ही मौजूद थे। दिलजीत दोसांज ने करीना कपूर का हाथ पकड़ते हुए कहा- होएगी रिहाना, होएगी बेयोंस, लेकिन करीना कपूर की तो बात ही कुछ और है। इसके बाद दिलजीत ने 'सूट पटियाला' गाना शुरू कर दिया। इसे सुनकर करीना खुद को रोक नहीं पाईं।

 

 

करीना कपूर ने पति के सामने ही जमकर लगाए ठुमके

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने पति सैफ अली खान के सामने ही 'सूट पटियाला' गाने पर जमकर ठुमके लगाए। ब्लैकलेस ब्लाउज और सीक्विन साड़ी में बेबो बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। दिलजीत दोसांज के गाने पर करीना कपूर ने कमर पर हाथ रखकर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान उनके एक्सप्रेशन देखने लायक थे।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में पहुंचे ये सेलेब्स

बता दें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग (Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding) के तीसरे दिन यानी 3 मार्च को महाआरती होगी। इसके बाद प्रीतम, श्रेया घोषाल, उदित नारायण, शान, सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान, मोनाली ठाकुर, अरिजीत सिंह, लकी अली और नीति मोहन जैसे सिंगर्स परफॉर्म करेंगे। इसके बाद वनतारा निवास में डांस नाइट होगी, जिसमें एकॉन, सुखबीर और हार्डी संधू के गानों पर स्टार्स परफॉर्म करेंगे। बता दें कि इस हाई-प्रोफाइल प्री-वेडिंग में बॉलीवुड के अलावा बिजनेस, स्पोर्ट्स और अलग-अलग फील्ड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की।

ये भी देखें : 

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में जमकर चला ‘काला जादू’, देखें PHOTOS

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग