Kisan ID Card For Farmers | 20वीं किस्त से पहले जरूर करें यह काम वरना अटक सकते हैं पैसे

Published : Apr 11, 2025, 01:29 PM IST
pm kisan samman nidhi yojana

सार

Kisan ID Card For Farmers: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर। योजना का लाभ पाने के लिए तुंरत पढ़ें।

Kisan ID Card For Farmers: किसानों की दिक्कतों को दूर करने के लिए भारत सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। उन्हीं में से एक है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसकी शुरूआत 2019 में हुई थी। इसका मकसद छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को आर्थिक सहायता देकर मजबूत बनाना है।

पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों को कितना पैसा मिलता है?

इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में उनके बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर होती है। हर चार महीने में 2000 रुपये की एक किस्त किसानों को भेजी जाती है, जिससे लाखों किसानों को समय पर बीज, खाद और जरूरी संसाधन खरीदने में मदद मिलती है।

पीएम किसान निधि की अब तक कितनी किस्तें जारी हो चुकी हैं?

अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और अब किसान 20वीं किस्त का वेट कर रहे हैं, जानकारी के मुताबिक, यह किस्त आने वाले जून 2025 में आने वाली है। पर इस बार सरकार ने किसानों को एक जरूरी चीज बनवाने के लिए कहा है, वो है—किसान पहचान पत्र, यानी Farmer ID Card। कृषि विभाग की ओर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसानों को 30 अप्रैल 2025 से पहले ये ID कार्ड बनवाना बहुत ही जरूरी है। यदि समय रहते किसान यह कार्ड नहीं बनवाएंगे, तो उनकी आने वाली किस्तें रोकी जा सकती हैं।

कैसे बनवाएं किसान पहचान पत्र?

यह कार्ड आधार कार्ड की तर्ज पर होगा, जिसमें किसान की पूरी जानकारी डिजिटल रूप में होगी—जैसे जमीन की डिटेल, खेती की स्थिति और योजना की पात्रता। इससे सरकार को योजना का लाभ सही किसान तक पहुंचाने में आसानी होगी। कार्ड बनवाने के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि या राजस्व विभाग कार्यालय, या फिर जन सेवा केंद्र (CSC) जा सकते हैं। साफ है कि सभी किसानों को समय पर यह कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए, ताकि 20वीं किस्त में कोई रुकावट न आए।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग