Budget 2024: जानें 2023 के बजट में किसको क्या मिला, हुए थे ये 6 बड़े ऐलान

23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 का पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं। इससे पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट 2023 में आया था, जिसमें अलग-अलग सेक्टर को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए थे। 

Budget 2023 Big Announcement: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट से हर एक वर्ग उम्मीद लगाए बैठा है। फिर चाहे वो किसान हो, स्टूडेंट हो, नौकरीपेशा या सीनियर सिटिजन। बता दें कि चुनावी साल होने की वजह से इससे पहले सरकार ने 1 फरवरी को अपना अंतरिम बजट पेश किया था। मोदी सरकार का पूर्ण बजट 2023 में आया था, जिसमें अलग-अलग सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए गए थे। जानते हैं।

1- टैक्सपेयर्स

Latest Videos

2023 के बजट में Tax Slab में तो कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन New Tax Regime को डिफॉल्ट कर दिया गया। यानी अगर कोई शख्स ओल्ड रिजीम को नहीं चुनता है तो उसका टैक्स कैल्कुलेशन ऑटोमैटिक न्यू टैक्स रिजीम के हिसाब से किया जाएगा। इसके अलावा न्यू टैक्स रिजीम की लिमिट को 5 से बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया था।

2- रेलवे

बजट 2023 में वित्त मंत्री ने रेल मंत्रालय को 2.40 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया था। ये रकम 2013-14 में मिले फंड से करीब 9 गुना ज्यादा थी।

3- उद्योग

MSME के लिए क्रेडिट गारंटी योजना को असरकारक बनाने के लिए 9,000 करोड़ रुपए दिए गए। इसके बाद इस योजना के तहत दिया जाने वाला कुल कर्ज 2 लाख करोड़ रुपए हो गया था।

4- सीनियर सिटिजंस

सीनियर सिटिजंस द्वारा बचत योजना में जमा किए जाने वाले पैसे की अधिकतम सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया।

5- महिला

महिला सम्मान बचत प्रमाण-पत्र की शुरुआत का ऐलान किया गया। इसमें महिलाएं 2 वर्ष (मार्च 2025 तक) के लिए 2 लाख रुपए तक जमा कर सकती हैं। इस पर उन्हें 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

6- आम आदमी

2023 के पूर्ण बजट में PM आवास योजना के बजट को 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये कर दिया गया था।

ये भी देखें : 

Budget 2024: कब कहां और कैसे देखें बजट की LIVE स्ट्रीमिंग

आर्थिक सर्वे 2023-24: जानें वित्त वर्ष 2025 में किस स्पीड से तरक्की करेगा भारत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम