Kokilaben Ambani की लाइफ का सीक्रेट मोमेंट, जब धीरूभाई ने दिया न भूलने वाला सरप्राइज

Published : Aug 22, 2025, 11:55 AM IST
kokilaben ambani

सार

Kokilaben Ambani health update: मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानिए उनकी जीवन कहानी, धीरूभाई अंबानी संग रिश्ता और नेटवर्थ से जुड़ी रोचक जानकारी।

Mukesh Ambani Mother:  देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी (kokilaben) को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुकेश अंबानी के अलावा छोटे भाई अनिल अंबानी भी मां को देखने मुंबई स्थित एचएन रिलायंस हॉस्पिटल (HN Reliance Hospital) पहुंचे। अभी तक परिवार की तरफ से कोकिलाबेन की हेल्थ से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी गई है। ऐसे में जानते हैं कोकिलाबेन की जिंदगी से जुड़े अनकहे किस्सों के बारे में, जब उन्हें धीरूभाई अंबानी ने कार गिफ्ट की थी। 

कोकिलाबेन अंबानी कौन हैं ?

मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी को देश का बच्चा-बच्चा जानता है। धीरूभाई अंबानी ने मेहनत के दम पर बिजनेस खड़ा किया और दुनियाभर में पहचान बनाई। रिलायंस समूह आज देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे रहा है। अंबानी परिवार में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी से तो हर कोई वाकिफ है। लेकिन, परिवार की बागडोर संभालने वाली कोकिलाबेन अंबानी के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है।

ये भी पढ़ें- भारत में 134 लाख करोड़ के बिजनेस पर सिर्फ 300 घरानों का कब्जा, एक नंबर पर अंबानी परिवार

23 साल की उम्र में हुई शादी

1934 में गुजरात के जामनगर में जन्मी कोकिलाबेन अंबानी मिडिल क्लास फैमिली से आती थीं। उस वक्त महिलाओं को पढ़ाने-लिखाने के बारे में कम ही सोचा जाता था लेकिन उनके पिता, जोकि टेलीग्राफ ऑफिस में काम करते थे। उन्होंने पढ़ाई की अहमियत समझते हुए कोकिलाबेन को 10वीं तक पढ़ाया। इसके बाद उनकी शादी 21 साल की उम्र में धीरूभाई अंबानी से हो गई और वह मुंबई आ गईं। यहीं पर मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, दीप्ति सलगांवकर और नीना कोठारी को जन्म हुआ। ज्यादा पढ़ी लिखी न होने कारण कोकिलाबेन अक्सर बाहर जाने में हिचकिचाती थीं लेकिन धीरूभाई अंबानी ने उन्हें आगे बढ़ने और अंग्रेजी सीखने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे कंपनी की मीटिंग और इवेंट्स में शरीक हो सकें।

ये भी पढ़ें- Kokilaben Ambani Health Update: मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती, जानें लेटेस्ट अपडेट

जब धीरूभाई अंबानी ने दिया सरप्राइज 

कोकिलाबेन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने कभी भी अपने गांव में गाड़ी नहीं देखी थी। जब धीरूभाई अंबानी ने पहली बार कार खरीदी थी तो वह उन्हें लेने आए थे। इस तोहफे से उन्हें बहुत खुशी हुई थी और ये आज भी उनके दिल के करीब है। इसके बाद मुंबई आने पर कोकिलाबेन अंबानी को कारों से लगाव हो गया और आज अंबानी परिवार के पास दुनिया की सबसे महंगी कारों का कलेक्शन मौजूद है।

धीरूभाई अंबानी लेते थे पत्नी की सलाह

धीरूभाई अंबानी ने हर कदम पर कोकिलाबेन साथ दिया। अंग्रेजी सीखने से बिजनेस  देखने में वह हमेशा उनकी मदद करते थे। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जाता है कि धीरूभाई अंबानी कोई भी नया प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले कोकिलाबेन से सलाह जरूर लेते थे।

कोकिलाबेन अंबानी की नेटवर्थ कितनी है?

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन की टोटल नेटवर्थ 18 हजार करोड़ रुपए के आसपास है। उनके पास रिलायंस इंडस्ट्री के 1.57 करोड़ से ज्यादा शेयर हैं। फिलहाल हर कोई कोकिलाबेन अंबानी के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार