
Patel Retail IPO Allotment : पटेल रिटेल आईपीओ का आज अलॉटमेंट फाइनल कर दिया गया है। जिन निवेशकों ने इस 242.76 करोड़ रुपए के IPO में शेयरों के लिए आवेदन किए थे, वे अब अपनी अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। कंपनी का स्टॉक 26 अगस्त 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होने वाला है। शुक्रवार, 22 अगस्त को GMP करीब 20% के करीब है। आइए जानते हैं आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं...
पटेल रिटेल आईपीओ ने निवेशकों के बीच जबरदस्त मांग देखी। आईपीओ 19 अगस्त को खुला और 21 अगस्त को बंद हुआ। इसे कुल 95.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। सब्सक्रिप्शन डिटेल की बात करें तो QIB- 272.14 गुना, NII- 108.11 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स- 42.55 गुना हैं। IPO का ऑफर 217.21 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 25.55 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल था। प्राइस बैंड 237–255 प्रति शेयर और लॉट साइज 58 शेयर रखा गया था। इसके अलावा, कर्मचारियों के लिए 51,000 शेयर रिजर्व किए गए थे, जिन पर 20 प्रति शेयर की छूट थी।
इसे भी पढ़ें- कम पैसे में शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें? Beginners के लिए सिंपल टिप्स
रजिस्ट्रार वेबसाइट
NSE Website
इंकरपोरेशन- 2008
फोकस- Tier-III शहरों में सुपरमार्केट चेन
स्टोर्स- महाराष्ट्र और गुजरात में 43
ब्रांड्स- पटेल फ्रेश, इंडियन चस्का, ब्लू नेशन, पटेल इसेंशियल
इसे भी पढ़ें- Reliance Share में आने वाला है बड़ा उछाल? ब्रोकरेज क्यों हुए बुलिश
टैक्स के बाद प्राफिट- 25.28 करोड़ (12% बढ़ोतरी)
रेवेन्यू- 825.99 करोड़
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश या वित्तीय सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड निवेश एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।