एक्स्ट्रा इनकम का बड़ा मौका! 50 से ज्यादा कंपनियां बांट रहीं डिविडेंड, आज लास्ट चांस

Published : Aug 21, 2025, 11:22 AM IST
Dividend stocks

सार

Ex-Dividend Stocks List: 22 और 23 अगस्त 2025 को कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने जा रही हैं। इसमें IRCTC से लेकर LIC हाउसिंग फाइनेंस जैसी बड़ी कंपनियां हैं। Godfrey Phillips जैसी कंपनी 60 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड बांटेगी। 

Share Market Dividend Stocks : शेयर बाजार में पैसिव इनकम (Passive Income) तलाश रहे निवेशकों के लिए आज 21 अगस्त का दिन बेहद अहम है। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, APL अपोलो ट्यूब्स, बेलराइज इंडस्ट्रीज, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, LIC हाउसिंग फाइनेंस, IRCTC, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, इंडिगो पेंट्स समेत 50 से ज्यादा कंपनियां अपने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड देने जा रही हैं। इन कंपनियों के शेयर 22 अगस्त 2025 से एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है कि डिविडेंड पाने के लिए आपको ये शेयर 21 अगस्त 2025 तक खरीदकर होल्ड करना होगा। देखिए पूरी लिस्ट...

Ex-Dividend और Record Date क्या होती है?

एक्स-डिविडेंड वह दिन जब स्टॉक बिना डिविडेंड वैल्यू के ट्रेड करना शुरू करता है। रिकॉर्ड डेट वह दिन जब कंपनी यह तय करती है कि कौन-से निवेशक डिविडेंड पाने के योग्य होंगे। यानी अगर आप डिविडेंड चाहते हैं, तो आपको शेयर एक्स-डिविडेंड डेट से पहले खरीदना होगा।

इसे भी पढ़ें- Nazara Technologies Share : गेमिंग स्टॉक में 24% का नुकसान, क्या खतरे की घंटी?

22 अगस्त को Ex-Dividend होने वाले स्टॉक्स की लिस्ट

IRCTC: ₹1 का फाइनल डिविडेंड।

LIC Housing Finance: ₹10 का फाइनल डिविडेंड।

APL Apollo Tubes: ₹5.75 का फाइनल डिविडेंड।

Federal Bank: ₹1.20 का फाइनल डिविडेंड।

Godfrey Phillips India: ₹60 का फाइनल डिविडेंड।

KFin Technologies: ₹7.50 का फाइनल डिविडेंड।

Jindal Steel & Power: ₹2 का फाइनल डिविडेंड।

Jindal Stainless: ₹2 का फाइनल डिविडेंड।

Kuantum Papers: ₹3 का फाइनल डिविडेंड।

Gujarat Ambuja Exports: ₹0.25 का फाइनल डिविडेंड।

Indigo Paints: ₹3.50 का फाइनल डिविडेंड।

Global Health: ₹0.50 का फाइनल डिविडेंड।

NDL Ventures: ₹0.50 का फाइनल डिविडेंड।

Netweb Technologies India: ₹2.50 का फाइनल डिविडेंड।

ABM Knowledgeware: ₹1.25 का फाइनल डिविडेंड।

Agi Greenpac: ₹7 का फाइनल डिविडेंड।

AK Capital Services: ₹14 का फाइनल डिविडेंड।

ASM Technologies: ₹1 का इंटरिम डिविडेंड।

Bannari Amman Sugars: ₹12.50 का फाइनल डिविडेंड।

Belrise Industries: ₹0.55 का फाइनल डिविडेंड।

Bhatia Communications & Retail (India): ₹0.01 का इंटरिम डिविडेंड।

DAPS Advertising: ₹0.20 का फाइनल डिविडेंड।

Deep Industries: ₹3.05 का फाइनल डिविडेंड।

Dhanashree Electronics: ₹0.10 का फाइनल डिविडेंड।

DMCC Speciality Chemicals: ₹2.50 का फाइनल डिविडेंड।

Dynacons Systems & Solutions: ₹0.50 का इंटरिम डिविडेंड।

Dynamic Industries: ₹1 का फाइनल डिविडेंड।

eClerx Services: ₹1 का फाइनल डिविडेंड।

GE Vernova T&D India: ₹5 का फाइनल डिविडेंड।

HMA Agro Industries: ₹0.30 का फाइनल डिविडेंड।

IB Infotech Enterprises: ₹1 का फाइनल डिविडेंड।

iStreet Network: ₹0.10 का इंटरिम डिविडेंड।

Jasch Gauging Technologies: ₹2.50 का फाइनल डिविडेंड।

Sai Silks (Kalamandir): ₹1 का फाइनल डिविडेंड।

Kalyani Forge: ₹4 का डिविडेंड।

Lodha Developers: ₹4.25 का फाइनल डिविडेंड।

Mallcom (India): ₹3 का फाइनल डिविडेंड।

Mayur Uniquoters: ₹5 का फाइनल डिविडेंड।

Naturewings Holidays: ₹1.50 का फाइनल डिविडेंड।

Nicco Parks & Resorts: ₹1 का इंटरिम डिविडेंड।

Omax Autos: ₹2.50 का फाइनल डिविडेंड।

Panchsheel Organics: ₹0.80 का इंटरिम डिविडेंड।

इसे भी पढ़ें- कम पैसे में शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें? Beginners के लिए सिंपल टिप्स

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यहां दी गई जानकारी को किसी भी तरह की निवेश सलाह (Investment Advice) न समझें। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन