
Nazara Share Price: नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर में निवेश करने वालों के लिए पिछले दो दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। लगातार दूसरे दिन इस स्टॉक में भारी सेलिंग प्रेशर देखने को मिला। गुरुवार सुबह (21 अगस्त) NSE पर शेयर 11% तक टूटकर 1,085 के लो तक पहुंचा। सुबह 9:45 बजे यह शेयर 1,094 रुपए पर 10.28% नीचे ट्रेड कर रहा था। जबकि इससे एक दिन पहले बुधवार को यह 13% गिरा था। यानी सिर्फ दो ट्रेडिंग सेशन्स में ही कंपनी का शेयर करीब 24% तक ध्वस्त हो गया। सिर्फ दो सेशन्स में स्टॉक 22.5% तक टूट गया, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।
इस शेयर को गिरने की मुख्य वजह सरकार द्वारा पेश किया गया ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल 2025 है। 20 अगस्त को लोकसभा से पास हुए इस बिल में ऑनलाइन मनी गेम्स (Real Money Gaming) को बैन कर दिया गया। गेमिंग कैटेगरी ई-स्पोर्ट्स, एजुकेशनल गेमिंग, सोशल एंड कैजुअल गेमिंग और रियल मनी गेमिंग बांटी गई है। इनमें से रियल मनी गेमिंग को आपराधिक अपराध घोषित किया गया है। नजारा ने साफ किया है कि उसकी कमाई का कोई हिस्सा RMG से नहीं आता, फिर भी मार्केट में डर बना हुआ है क्योंकि कंपनी की 46.07% हिस्सेदारी PokerBaazi चलाने वाली Moonshine Technologies में है।
इसे भी पढ़ें- कम पैसे में शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें? Beginners के लिए सिंपल टिप्स
नजारा ने Moonshine में 805 करोड़ रुपए कैश और स्टॉक से निवेश किया है और 255 करोड़ रुपए के कन्वर्टिबल शेयर भी रखे हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने स्टॉक को रेड्यूस रेटिंग दी और टारगेट प्राइस 1,500 रुपए से घटाकर 1,100 रुपए कर दिया। ICICI का कहना है कि RMG बैन से Moonshine की वैल्यू 400 रुपए से घटकर जीरो हो सकती है।
कंपनी के शेयर ने 1,220 रुपए का सपोर्ट तोड़ा और अब 1,100–980 रुपए के रेंज में स्टेबल होने की कोशिश कर सकता है। यह ट्रेडर्स के लिए चेतावनी की तरह है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अवसर भी हो सकती है, क्योंकि 1,000–980 रुपए का जोन मजबूत डिमांड एरिया माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- HAL Share: हर शेयर पर ₹1,600 कमाने का मौका? 5 साल में दिया 660% रिटर्न
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यहां दी गई जानकारी को किसी भी तरह की निवेश सलाह (Investment Advice) न समझें। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।