
बिजनेस डेस्क। KRN Heat Exchanger के आईपीओ में निवेशकों ने 27 सितंबर तक बोलियां लगाईं। 30 सितंबर को इस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट होना है। वहीं, शेयर की लिस्टिंग 3 अक्टूबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी। लिस्टिंग से पहले ही आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है।
जानें कितना चल रहा KRN Heat Exchanger IPO का GMP
ग्रे मार्केट में KRN Heat Exchanger के शेयर 275 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी अभी के लिहाज से ये स्टॉक ग्रे मार्केट में 125% प्रीमियम पर मौजूद है। इसके हिसाब से देखें तो ये अपने अपर प्राइस बैंड 220 रुपए से 275 रुपए प्लस यानी 495 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले जीएमपी से कहीं ज्यादा जरूरी कंपनी के फंडामेंटल्स देखना जरूरी होता है।
आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं, ऐसे करें चेक
KRN Heat Exchanger आईपीओ के तहत आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं, इसे चेक करने के लिए ऑफिशियल रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज लिमिटेड की वेबसाइट या फिर इस लिंक ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html. पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। इसके अलावा bseindia.com की वेबसाइट या इस लिंक bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाकर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
214 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ 214 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। NII कैटेगरी में सबसे ज्यादा 431.63 गुना बोलियां मिली थीं। इसके अलावा FII कैटेगरी में इश्यू 253.05 गुना, जबकि रिटेल कैटेगरी में 98.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कुल मिला कर इश्यू 214.42 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था।
क्या करती है KRN Heat Exchanger
KRN Heat Exchanger कंपनी डाइकिन जैसी जापानी कंपनियों के लिए हीट एक्सचेंजर बनाने का काम करती है। ये कंपनी हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के हीट एक्सचेंजर्स को बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स तांबे और एल्यूमीनियम से बने होते हैं।
ये भी देखें:
30 Sep: इन 10 शेयरों ने गिरे बाजार में भी फूंक दी जान, एक तो 9% उछला
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News