Leela Hotels vs Aegis Vopak IPO: लिस्टिंग से पहले क्या संकेत दे रहा GMP

Published : Jun 01, 2025, 02:30 PM IST
IPO

सार

Leela Hotels और एजिस वोपक टर्मिनल्स के IPO सोमवार को लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में दोनों के GMP सुस्त लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहे हैं। जानें क्या है वजह?

Leela Hotels vs Aegis Vopak IPO GMP: 2 जून यानी सोमवार को दो बड़े IPO की लिस्टिंग होनेवाली है। इनमें द लीला होटल ब्रैंड की ऑपरेटर कंपनी Schloss Bangalore Ltd और Aegis Vopak Terminals शामिल हैं। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इनके जीएमपी सुस्त लिस्टिंग का संकेत दे रहे हैं।

कितना चल रहा The Leela IPO का GMP

Investorgain के मुताबिक, 1 जून को दोपहर 12 बजे तक Leela Hotels IPO का जीएमपी महज 2 रुपए यानी 0.46% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से देखें तो शेयर की लिस्टिंग इसके अपर प्राइस बैंड 435 रुपए से महज 2 रुपए प्लस यानी 437 के आसपास होने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, जरूर नहीं कि किसी भी शेयर की लिस्टिंग उसके GMP के हिसाब से ही हो।

क्या कहता है Aegis Vopak Terminals का जीएमपी

Investorgain के मुताबिक, 1 जून को दोपहर 2 बजे तक अनलिस्टेड मार्केट में Aegis Vopak Terminals का आईपीओ महज 1.5 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो इसका शेयर अपर प्राइस बैंड 235 से सिर्फ 0.64% के प्रीमियम यानी 236.5 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।

क्यों बेहद सुस्त रिस्पांस दिखा रहे दोनों IPO

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि दोनों आईपीओ के लिए सुस्त रिस्पांस की सबसे बड़ी वजह हायर वैल्यूएशन और अनिश्चित मार्केट सेंटिमेंट है। लीला होटल के आईपीओ को कुल 4.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। 4.66 करोड़ शेयरों के ऑफर के बदले कुल 20.96 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। वहीं, Aegis Vopak Terminals के आईपीओ को कुल 2.09 गुना बोलियां ही मिलीं।

कितना है दोनों IPO का प्राइस बैंड

Aegis Vopak Terminals और Leela Hotels के आईपीओ 26 से 28 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे। दोनों में ही शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई को हुआ। लीला होटल आईपीओ का प्राइस बैंड 413 से 435 रुपए के बीच रखा गया है। वहीं एजिस वोपक टर्मिनल्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 235 रुपए फिक्स रखा गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर