कितना कमाते हैं LIC एजेंट, हैरान कर देगी मंथली इनकम

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) ने वित्त वर्ष 2024 में 40,676 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, लेकिन कंपनी के एजेंटों की औसत मासिक आय चिंता का विषय बनी हुई है।

बिजनेस डेस्क. भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) ने इस वित्त वर्ष 2024 के नतीजे घोषित किए है। इसमें कंपनी ने जानकारी दी कि उसे 40 हजार 676 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। कंपनी के मुनाफे में 12% इजाफा हुआ है। बीते वित्त वर्ष यह मुनाफा 36 हजार 397 करोड़ रुपए था। लेकिन दूसरी तरफ कंपनी के फायदे पहुंचाने वाले एजेंट की जिंदगी खस्ताहाल चल रही है। उनकी मासिक कमाई ज्यादा से ज्यादा 20,446 रुपए ही है।

सबसे ज्यादा अंदमान में तो सबसे कम हिमाचल में LIC एजेंट की सैलरी

Latest Videos

LIC ने वित्त मंत्रालय को जानकारी दी की LIC एजेंट की औसत मासिक आय सबसे ज्यादा अंडमान और निकोबार में है। यहा पर एजेंट को हर महीने औसतन 20 हजार 446 रुपए सैलरी दी जाती है। वहां पर LIC के 273 एजेंट है। वहीं, औसतन सबसे कम सैलरी हिमाचल प्रदेश में दी जा रही है। वहां पर 10,338 रुपए दिए जा रहा है। यहां पर LIC एजेंट की संख्या 12,731 एजेंट हैं।

जानें इन राज्यों का हाल

LIC द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर LIC एजेंट की संख्या 13 लाख 90 हजार 920 है। इसमें सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में हैं। यहां पर लगभग 1 लाख 84 हजार LIC एजेंट काम कर रहे है, जिसकी औसत तनख्वाह 11,887 रुपए है। इसके बाद महाराष्ट्र में 1 लाख 61 हजार LIC एजेंट है। इनकी एवरेज इनकम 14,931 रुपए है। पश्चिम बंगाल में 1 लाख 19 हजार 975 है। यहां पर उनकी औसत मासिक आय 13,512 रुपए है।

तमिलनाडु में 87,347 LIC एजेंट है, जिनकी मंथली इनकम 13,444 रुपए है। कर्नाटक के 81,674 LIC एजेंट की औसत मासिक आय 13,265 रुपए है। राजस्थान में 75 हजार 310 एजेंट है, जिनकी 13,960 रुपए औसत मासिक आय है।  मध्य प्रदेश में 63 हजारर 779 एजेंट है। इनकी औसत मासिक आय सिर्फ 11,647 रुपए है। 

यह भी पढ़ें…

6 महीने में गई 1 लाख जॉब्स, जानें किस कंपनी ने कितनों को नौकरी से निकाला

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC