
बिजनेस डेस्क: भारत की सबसे बड़ी और पॉपुलर इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 'एलआईसी बीमा सखी योजना' की शुरुआत हाल ही में की है। एलआईसी की ये स्कीम विशेष रूप से महिलाओं के लिए लागू की गई है, ताकि उन्हें फाइनेंशियल रूप से पूरी तरह सक्षम बनाया जा सके। इस स्कीम के जरिए देश की महिलाओं को हर महीने इनकम प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इससे उनका जीवन आसान बनेगा।
LIC द्वारा लाई गई बीमा सखी योजना का उद्देश्य महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी एजेंट के रूप में भर्ती और प्रशिक्षित करना है। इसके साथ ही, इन महिलाओं के जरिए अगल-बगल के गांवों और इलाकों में बीमा को लेकर जागरूकता फैलेगी। इस स्कीम के तहत बीमा सखियों को एक सफल एजेंट के रूप में काम करने के साथ-साथ ट्रेनिंग और वित्तीय प्रोत्साहन के अलावा प्रचारात्मक सहायता प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड पर लोन कैसे लें? जानें प्रॉसेस, एलिजिबिलिटी और रिस्क
LIC बीमा सखी योजना के तहत सेलेक्ट हुईं महिला एजेंट अपने परफॉर्मेंस के आधार पर शुरुआती 3 वर्षों के दौरान हर महीने इनकम प्राप्त करने के पात्र होंगी। चुनी गई महिलाओं को पहले वर्ष प्रत्येक माह 7 हजार रुपए का फिक्स वजीफा मिलेगा। इसके बाद अगले यानि दूसरे साल में महिलाओं को प्रत्येक माह 6 हजार रुपए की राशि मिलेगी। हालांकि, 6000 रुपए लेने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। अगर किसी महिला के द्वारा पहले वर्ष शुरू की गई स्कीम में मिनिमम 65% पॉलिसी दूसरे वर्ष भी प्रत्येक माह जारी रहती हैं, तो हर महीने 6 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए। इसके बीच में आने वाली हर एक उम्र की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं। इसके अलावा आवेदक महिला को 10वीं कक्षा में पास होना जरूरी है। रिलेशन में पत्नी/पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई और बहन और अपने ससुराल वाले शामिल हैं। रिटायर्ड कर्मचारी और फॉर्मर एजेंट के तहत पुनर्नियुक्ति के लिए पात्र नहीं बनेंगे। मौजूदा एजेंट भी इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें- ULIP में ऐसा क्या है, जो SIP और LIC में नहीं? जानें इस प्लान के फायदे और रिस्क
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News