LIC Quarter Results: पहली तिमाही में 14 गुना बढ़ कर 9544 करोड़ पहुंचा एलआईसी का मुनाफा

Published : Aug 10, 2023, 11:50 PM ISTUpdated : Aug 12, 2023, 12:12 PM IST
LIC Quarter Results

सार

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने 10 अगस्त को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए। LIC को पहली पहली तिमाही में 9,544 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इसके साथ ही उसकी इनकम करीब 1300 प्रतिशत बढ़ गई है। 

LIC Quarter Results: पब्लिक सेक्टर की देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने 10 अगस्त को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए। LIC को पहली पहली तिमाही में 9,544 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। इसके साथ ही उसका मुनाफा करीब 1300 प्रतिशत बढ़ गया है। LIC को पिछले साल की समान तिमाही में 682 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बता दें कि इन्वेस्टमेंट पर अधिक इनकम के चलते कंपनी के मुनाफे में तगड़ा इजाफा हुआ है।

जून तिमाही में LIC की कुल इनकम 1,88,749 करोड़ रुपए रही

जून तिमाही में एलआईसी की टोटल इनकम बढ़कर 1,88,749 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,68,881 करोड़ रुपये थी। वहीं, इस तिमाही में कंपनी का प्रीमियम घटकर 6,811 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 7,429 करोड़ रुपये था। तिमाही नतीजे जारी होने के बाद LIC के CEO और MD सिद्धार्थ मोहंती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रीमियम इनकम में गिरावट हमारे लिए चिंता की बात है।

LIC ने बीमाकर्ताओं से कमाए 53,638 करोड़ रुपये

LIC ने इस साल बीमाकर्ताओं से 53,638 करोड़ रुपये कमाए हैं। जो एक साल पहले की समान अवधि में 50,258 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी की नेट इनकम में भी इजाफा हुआ है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की नेट इनकम 90,309 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, साल 2022-23 की अप्रैल-जून अवधि में ये 69,570 करोड़ रुपये थी।

इंडिविजुअल सेगमेंट में कुल 32.16 लाख पॉलिसियां बेचीं

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान इंडिविजुअल सेगमेंट में एलआईसी ने कुल 32.16 लाख पालिसियां बेचीं। जबकि पिछले साल की समान तिमाही से तुलना करें तो उस वक्त 36.81 लाख पालिसियां बेची थीं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का ग्रॉस NPA 2.48% रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 5.84% था। वहीं, कंपनी का नेट NPA पिछले साल के बराबर शून्य ही रहा है।

शानदार नतीजों के बाद भी शेयर में गिरावट

10 अगस्त को एलआईसी (LIC) के तिमाही नतीजे शानदार आने के बावजूद कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली। NSE पर कंपनी के शेयर 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 641.70 रुपये पर बंद हुए। एक समय इसका शेयर 649 रुपए तक पहुंच गया था। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 4,0,5874 करोड़ रुपए है।

ये भी देखें : 

Ayushman Bharat Yojana: फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों की अब खैर नहीं, सरकार उठाने जा रही एक बड़ा कदम

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें