फोर्ब्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे रईस औरतों में टॉप पर फ्रांस की फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स (Françoise Bettencourt Meyers ) हैं। लेखक, समाजसेवी व करोड़पति उत्तराधिकारी मेयर्स की नेटवर्थ 2023 में 80 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी हैं। वे फ्रेंच कंपनी 'लॉरियल' में अपनी मां के बाद उत्तराधिकारी हैं और बखूबी अरबों-खरबों के इस बिजनेस को संभाल रही हैं।