लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के दौरान शेयर बाजार क्रैश, भारी गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार

Published : Jun 04, 2024, 09:45 AM ISTUpdated : Jun 05, 2024, 05:05 PM IST
Share market open on Saturday 18th may

सार

चार जून को शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत की उम्मीद थी लेकिन काउंटिंग में मिल रहे रूझानों के बाद शेयर बाजार क्रैश हो गया है।

Lok Sabha Election and Share Market: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के पहले ही शेयर बाजार में तूफानी तेजी सोमवार को दर्ज की गई थी लेकिन मंगलवार को गिनती शुरू होते ही मार्केट क्रैश हो गया। पिछले सत्र में तेज उछाल के बाद आज भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, काउंटिंग शुरू होने के बाद नई सरकार को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं दिख रहा है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया में कांटे की टक्कर दिख रही है। हालांकि, एनडीए की बढ़त शुरूआती रूझानों में सामने आई है। चार जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत हुई।

काउंटिंग के दौरान खुले बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी का इंडेक्स नीचे आया। सुबह 9.30 बजे तक एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 3.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,557 पर था और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 3 प्रतिशत गिरकर 74,107 पर आ गया।

सोमवार को क्या रहा हाल?

सोमवार को बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सोमवार को पहली बार निफ्टी 23300 के पार जाकर खुला था। जबकि निफ्टी बैंक में 1600 अंकों की तेजी देखी गई तो सेंसेक्स पहली बार 76000 के ऊपर चला गया था। बाजार में आई तेजी का नतीजा यह रहा कि करोड़ों निवेशकों ने जमकर कमाई की। दिनभर की कमाई के बाद शाम को मार्केट जब बंद हुआ तो सेंसेक्स 2507.47 अंक के उछाल के साथ 76468.78 अंक के लेवल पर बंद हुआ तो निफ्टी 733.20 अंक के उछाल के साथ 23263.90 के स्तर पर बंद हुआ। इस बढ़ोत्तरी का असर निवेशकों पर पड़ा। उनको एक झटके में ही करीब 12 लाख हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

 

 

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स