
बिजनेस डेस्क। ओला कंपनी के कर्मचारियों पर फिर छंटनी की तलवार लटक रही है। कंपनी की ओर से छंटनी की घोषणा की गई है। हालात ये हैं कि कंपनी के सीईओ और सीएफओ ने भी पहले ही अपने पद से रिजाइन कर दिया है। ऐसे में अब कर्मचारियों की छंटनी की बारी है। छंटनी की खबर के बाद से सभी कर्मचारियों की टेंशन बढ़ गई है। कई कर्मचारियों ने दूसरे कंपनियों में इंटरव्यू देने शुरू भीकर दिए हैं।
400-500 कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी
ओला इलेक्ट्रिक अगले सप्ताह बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बार करीब 400 से 500 कर्मचारियों की नौकरी पर गाज गिर सकती है। हालांकि अभी फाइनल लिस्ट जारी नहीं की गई है। कंपनी की ओर से अंतिम निर्णय के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी। इससे पहले अप्रैल माह में कंपनी की ओर से 200 कर्मचारियों की छंटनी की गई थी।
पढ़ें VIDEO : देखिए कैसे बिना ड्राइवर चलेगा OLA का नया स्कूटर, खुद होगा चार्ज
ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ से पहले अपने ऑपरेटिंग कॉस्ट पर कंट्रोल रखना चाहती है। इसलिए कॉस्ट कटिंग के लिए वह छंटनी पर विचार कर रही है। बीते दिसंबर माह में कंपनी ने बताया था कि उसके पास कुल 3700 से अधिक कर्मचारी अक्तूबर 2023 में हैं।
नई भर्तियां होंगी
कंपनी छंटनी के नई वैकेंसीज निकाल कर नए कर्मचारी हायर कर सकती है। हालांकि छंटनी की तुलना में नए अपॉइंटमेंट्स कम ही होंगी। कंपनी इन कर्मचारियों कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कम सैलरी पर रखगी। इससे कंपनी को उतनी सैलरी भी नहीं देनी होगी जितनी कि पुराने कर्मचारियों को देनी पड़ती थी और कम मेहनताने में उसका काम भी हो जाएगा।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News