प्यार की खातिर अरबपति की बेटी ने ठुकराए 2500 Cr, आम आदमी से रचाई शादी

Published : Aug 22, 2024, 09:37 PM ISTUpdated : Aug 23, 2024, 08:32 PM IST
Angeline francis story

सार

मलेशिया की रहने वाली एंजेलिन फ्रांसिस ने अपने पिता की अरबों की संपत्ति को ठोकर मारते हुए एक आम आदमी से शादी कर ली। एंजेलिन के पिता ने उन्हें पैसे और प्यार में से किसी एक को चुनने के लिए कहा था।

Malaysian woman left father wealth to marry boyfriend: कहते हैं प्यार अगर सच्चा हो तो उम्र, दौलत-शोहरत नहीं देखता..बस हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ मलेशिया की रहने वाली एंजेलिन फ्रांसिस के साथ। यही वजह है कि उन्होंने अपने पिता की करोड़ों की दौलत को ठोकर मारते हुए एक आम आदमी से शादी कर ली। बता दें कि एंजेलिन के पिता खू के पेंग की गिनती मलेशिया के सबसे धनी लोगों में होती है। वे मलेशियन यूनाइटेड इंडस्ट्री के मालिक हैं।

जानें कैसे एक आम शख्स की दिवानी हुई एंजेलिन

मलेशिया की रहने वाली एंजेलिन फ्रांसिस जब 2001 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थीं, तभी उनकी मुलाकात कैरेबियाई मूल के जेडिया फ्रांसिस से हुई। एक-दो मुलाकातों में ही एंजेलिन जेडिया को दिल दे बैठीं। हालांकि, एंजेलिन के पिता मलेशिया के एक बड़े कारोबारी हैं, इसलिए उन्हें ये रिश्ता कतई मंजूर नहीं था। एंजेलिन के पिता ने बेटी को साफ कह दिया कि पैसे और प्यार में से तुम्हें किसी एक को चुनना होगा। इस पर एंजेलिन ने पैसे की जगह प्यार को तरजीह दी। साथ ही अपने पिता की करोड़ों की जायदाद को ठुकराते हुए हमेशा-हमेशा के लिए जेडिया फ्रांसिस की होने का मन बना लिया।

30 करोड़ डॉलर की संपत्ति को ठुकराया

एंजेलिन ने प्यार की खातिर अपने पिता की 30 करोड़ डॉलर यानी करीब 2500 करोड़ रुपए की दौलत को ठुकरा दिया। बता दें कि एंजेलिन के पेरेंट्स का तलाक हो चुका है। जब एंजेलिन के माता-पिता का तलाक हुआ था, तो उन्होंने अपनी मां का साथ दिया था। एंजेलिन ने अपने पेरेंट्स से रिश्ते सुधारने की बहुत अपील की, लेकिन वो इसे बचाने में नाकामयाब रहीं। बता दें कि एंजेलिन की मां मां पॉलीन चाय पूर्व मिस मलेशिया रह चुकी हैं। एंजेलिन फ्रांसिस की लव स्टोरी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

ये भी देखें : 

Orient Technologies IPO: दूसरे दिन 17 गुना भरा आईपीओ, जानें सबसे ज्यादा किसमें

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें