Orient Technologies IPO: दूसरे दिन 17 गुना भरा आईपीओ, जानें सबसे ज्यादा किसमें

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ दूसरे दिन 17.51 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। 214.76 करोड़ रुपए के इस इश्यू का 50% हिस्सा QIB कैटेगरी, 15% हिस्सा NII और बाकी 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। 

Ganesh Mishra | Published : Aug 22, 2024 3:30 PM IST

Orient Technologies IPO Subscription Status: IT सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ दूसरे दिन यानी 22 अगस्त को कुल 17.51 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें रिटेल कैटेगरी में अब तक सबसे ज्यादा 25.62 प्रतिशत बोलियां मिलीं। इसके अलावा QIB कैटेगरी में इश्यू 0.16 प्रतिशत जबकि NII कैटेगरी में 21.75 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। बता दें कि पहले दिन ये इश्यू कुल 6.99 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

214.76 करोड़ रुपए है IPO का साइज

Latest Videos

बता दें कि Orient Technologies का आईपीओ 23 अगस्त तक खुला है। इस इश्यू का कुल साइज 214.76 करोड़ रुपए का है। आईपीओ के तहत कंपनी कुल 10,425,243 शेयर जारी करेगी, जिनमें 120 करोड़ रुपए के 5,825,243 फ्रेश शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत कंपनी के प्रमोटर्स 94.76 करोड़ रुपए के 46 लाख शेयरों की बिक्री अलग से करेंगे।

जानें Orient Technologies IPO का प्राइस बैंड

Orient Technologies के IPO के लिए कंपनी ने 195 से 206 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। इसके एक लॉट का साइज 72 शेयर्स का है। अपर प्राइस बैंड यानी 206 रुपए के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए बोली लगाने पर 14,832 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। रिटेल निवेशक इस आईपीओ में अधिकतम 13 लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,92,816 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

23 अगस्त को इश्यू क्लोज होने के बाद 26 अगस्त को Orient Technologies के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होते, उनके खातों में 27 अगस्त को रिफंड भेज दिया जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ 28 अगस्त को होगी।

कितना चल रहा Orient Technologies का GMP

Orient Technologies के आईपीाओ के तहत ग्रे मार्केट में फिलहाल ये 50 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ये अपर प्राइस बैंड के मुकाबले करीब 24% ज्यादा है। हालांकि, जिस दिन आईपीओ खुला उस दिन इसका जीएमपी 70 रुपये के करीब था। लेकिन बाद में गिरावट देखी जा रही है। बता दें कि किसी भी आईपीओ में इन्वेस्टमेंट के लिए कंपनी के फंडामेंटल देखना जरूरी है।

ये भी देखें : 

रॉकेट बना IREDA का शेयर, इन 10 Stocks ने भी भरी निवेशकों की झोली

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'