जानें किस राज्य में इलेक्ट्रिक कार बनाएगी Maruti Suzuki, करेगी 35 हजार करोड़ का निवेश

गुजरात में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान मारुति सुजुकी के प्रेसिडेंट तोशिरो सुजुकी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो गुजरात में Maruti Suzuki की दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएंगे। इसके लिए कंपनी 35 हजार करोड़ का निवेश करेगी।

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India Limited) गुजरात में अपना दूसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। गुजरात में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Gujarat Global Summit 2024) के दौरान सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट तोशिरो सुजुकी ने इसका ऐलान किया है। बता दें कि इस प्लांट के लिए मारुति सुजुकी करीब 35,000 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगी। साथ ही इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक कार भी लांच हो जाएगी।

सालाना प्रोडक्शन बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही Maruti Suzuki

Latest Videos

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के प्रेसिडेंट तोशिरो सुजुकी ने कहा- हमारा मकसद 2030-31 तक अपनी सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना है। हमारा टारगेट इसे बढ़ाकर 40 लाख यूनिट तक ले जाना है। बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की हिस्सेदारी 58 प्रतिशत है।

Maruti Suzuki के नए प्लांट में बनेंगी 10 लाख यूनिट

मारुति सुजुकी के प्रेसिडेंट तोशिरो सुजुकी ने कहा- नए प्लांट से हम हर साल 10 लाख यूनिट का प्रोडक्शन चाहते हैं। ये प्लांट चालू होने के बाद गुजरात से कंपनी की सालाना प्रोडक्शन बढ़कर 20 लाख यूनिट तक पहुंच जाएगा। हम भारत मे अपनी कारों का प्रोडक्शन 40 लाख यूनिट प्रतिवर्ष तक करना चाहते हैं।

जानें कब तक शुरू हो सकता है Maruti का नया प्लांट

मारुति सुजुकी के नए प्लांट की शुरुआत वित्त वर्ष 2028-29 तक होने की उम्मीद है। फिलहाल मारुति सुजुकी के हरियाणा और गुजरात में दो मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिनकी कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी हर साल करीब 22 लाख यूनिट की है। भारत में कारों का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कंपनी 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ दिल्ली के पास सोनीपत में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगाने जा रही है।

2024 के आखिर तक लॉन्च होगी मारुति की EV

बता दें कि भारत फिलहाल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल हब बन चुका है। सुजुकी ने ये भी बताया कि मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) 2024 के आखिर तक लॉन्च की जा सकती है। इस मॉडल की बिक्री भारत के अलावा जापान और कुछ यूरोपीय देशों में भी हो सकती है।

ये भी देखें :

2022 की तुलना में 2023 में 11% ज्यादा गाड़ियां बिकीं, जानें किस सेगमेंट में कितनी बिक्री?

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde