
Stocks to Watch on Monday: सोमवार 30 जून को कई प्रमुख कंपनियां सुर्खियों में रहेंगी। इनमें कुछ विदेशी ऑर्डर मिलने से तो कुछ नए प्रोजेक्ट और अधिग्रहण को लेकर चर्चा में रहेंगी। इसके अलावा कई डिविडेंड अनाउंसमेंट के चलते चर्चा में रहेंगी। ऐसे में इनके शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने श्रीलंका के कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी में 52.96 मिलियन डॉलर (करीब 452 करोड़ रुपये) में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। ये हिस्सेदारी जापान की ओनोमिची डॉकयार्ड कंपनी से खरीदी जाएगी। इसके चलते सोमवार 30 जून को शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है।
BHEL को अडानी पावर से इक्विपमेंट सप्लाई करने और 800 मेगावाट क्षमता वाली 6 थर्मल पावर यूनिट्स के निर्माण की देखरेख के लिए एक नया ऑर्डर मिला है। इसके बाद भेल के स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है।
वारी एनर्जीज़ की अमेरिकी शाखा, वारी सोलर अमेरिकाज़ को 540 मेगावाट के सौर मॉड्यूल की आपूर्ति करने का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। 27 जून, 2025 को बुक किया गया यह ऑर्डर अमेरिका स्थित बड़े पैमाने पर सौर और ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं के डेवलपर से आया है। यह नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में वारी की वैश्विक उपस्थिति को महत्वपूर्ण बढ़ावा देता है।
HAL ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। ये फेस वैल्यू का 300% है। डिविडेंड पेआउट की रिकॉर्ड तिथि 21 अगस्त, 2025 रखी गई है।
पीरामल एंटरप्राइजेज ने राइट्स इश्यू के जरिए अपनी सबसिडरी कंपनी पीरामल फाइनेंस लिमिटेड में 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस पूंजी का उपयोग कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
प्रेस्टीज ग्रुप और अरिहंत फाउंडेशन ने चेन्नई के वेलाचेरी में 3.48 एकड़ के रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने के लिए एक ज्वॉइंट वेंचर किया है। ये प्रोजेक्ट 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का है।
एनएलसी इंडिया को राजस्थान और गुजरात में 450 मेगावाट के विंड सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए एनटीपीसी लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। इस परियोजना के लिए 25 साल का पावर सप्लाई समझौता होगा।
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स ने 1,103.56 करोड़ रुपये की दो प्रमुख घरेलू निर्माण परियोजनाएं हासिल की हैं। ये प्रोजेक्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े हैं।
कंपनी को अबूधाबी के Ruwais LNG प्रोजेक्ट के तहत एक जेटी निर्माण के लिए 580 करोड़ का विदेशी ठेका मिला है। ऐसे में सोमवार 30 जून को कंपनी के शेयरों में तेज हलचल देखी जा सकती है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)