Dividend Stock: इस हफ्ते 36 कंपनियां बांटने जा रहीं डिविडेंड, कितनों के शेयर आपके पास?

Published : Jun 29, 2025, 07:16 PM IST
belrise industries ipo listing

सार

इस हफ्ते 36 कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने वाली हैं। टेक महिंद्रा ₹30 प्रति शेयर, महिंद्रा एंड महिंद्रा ₹25.3 प्रति शेयर और Escorts Kubota ₹18 प्रति शेयर डिविडेंड देगी। जानें बाकी कंपनियों के डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट। 

Dividend Shares This Week: सोमवार से शुरू होने वाले नए हफ्ते में निवेशकों की बल्ले-बल्ले होनेवाली है। इस वीक दो-चार नहीं बल्कि 36 कंपनियां डिविडेंड देने जा रही हैं। 30 जून से 4 जुलाई के बीच कंई कंपनियों शेयरधारकों को मोटा डिविडेंड देनेवाली हैं। इनमें इंडियन होटल्स, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा, एक्सिस बैंक, भारत फोर्ज, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, नेस्ले, पारस डिफेंस, पॉलीकैम लिमिटेड, एक्सकॉर्ट्स कुबोटा, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, रेडिंग्टन लिमिटेड, एसकेएफ इंडिया, सुप्रीम पेट्रोकेम थर्मेक्स लिमिटेड और वेलस्पन एंटरप्राइजेज जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

टेक महिन्द्रा दे रही 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड

टेक महिन्द्रा ने अपने शेयरधारकों के लिए 600% का डिविडेंड अनाउंस किया है। मतलब कंपनी हर एक शेयर पर 30 रुपए डिविडेंड देने जा रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई रखी गई है। इसके अलावा महिन्द्रा एंड महिन्द्रा भी अपने निवेशकों को 25.3 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड बांट रही है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई तय की गई है। यानी जिन लोगों के पास इस डेट तक शेयर होंगे, वो डिविडेंड पाने के हकदार रहेंगे।

Escorts Kubota और थर्मेक्स भी दे रहीं मोटा डिविडेंड

ट्रैक्टर कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 18 रुपए डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई है। वहीं, Thermax Limited ने भी हर एक शेयर पर 14 रुपए डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी एक्स डेट भी 4 जुलाई 2025 रखी गई है।

30 जून को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयर

टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 2.25 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके अलावा Sagarsoft (India) ने 2 रुपए प्रति शेयर, डालमिया भारत शुगर ने 1.5 रुपए प्रति शेयर, CFF फ्लूइड कंट्रोल ने 0.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। इन सभी की रिकॉर्ड डेट 30 जून है।

1 से 3 जुलाई को एक्स-डिविडेंट होने वाले शेयर

सेरा सैनेटरीवेयर ने 65 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई है। इसके अलावा JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 0.80 रुपए प्रति शेयर और पॉलीकैम लिमिटेड ने 20 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। इनकी रिकॉर्ड डेट भी 1 जुलाई 2025 है। वहीं, भारत सीट्स लिमिटेड 1.10 रुपए, Sika Interplant System 2.40 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड बांट रही हैं। इनकी रिकॉर्ड डेट 2 जुलाई है। 3 जुलाई को एक्स डिविडेंड होने वाले शेयरों में NDR Auto Components 2.75 रुपए और वीएसटी इंडस्ट्रीज 10 रुपए प्रति शेयर शामिल हैं।

4 जुलाई को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक

Axis Bank अपने शेयरधारकों को 1 रुपए प्रति शेयर, भारत फोर्ज 6 रुपए, बायोकॉन लिमिटेड 0.50 रुपए, सेंट्रल बैंक 0.18 रुपए, कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड 6 रुपए, धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स 1.25 रुपए, डीसीबी बैंक लिमिटेड 1.35 रुपए, ग्लोस्टर लिमिटेड 20 रुपए, जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल 1 रुपए, मैक्स हैल्थकेयर 1.5 रुपए, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट 10 रुपए, नैविन फ्लूओरीन 7 रुपए, नेस्ले इंडिया 10 रुपए, ऑनवार्ड टेक्नोलॉजीज 5 रुपए, पेट्रोनेट एलएनजी 3 रुपए, रेडिंग्टन 6.8 रुपए, शाइन फैशंस 0.12 रुपए, एसकेएफ इंडिया 14.5 रुपए, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन 1.6 रुपए और सुप्रीम पेट्रोकेम 7.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देंगी। इनकी रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार
RBI Repo Rate Cut: आपकी EMI कितनी घटेगी, कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?