हान्गकॉन्ग और सिंगापुर के बाद अब इस देश में बिक्री पर रोक, जानें MDH ने सफाई में क्या कहा

सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के बाद अब मालदीव MDH और एवरेस्ट के मसालों की बिक्री पर रोक लगाई गई है। अमेरिका और भारत में इन उत्पादों की जांच की जा रही हैं। अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि हम मसालों की जानकारी ले रही है।

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 29, 2024 6:17 AM IST / Updated: Apr 29 2024, 11:51 AM IST

बिजनेस डेस्क. भारत का मशहुर ब्रांड MDH की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग ने MDH और एवरेस्ट के मसालों पर बैन लगाया था। अब मालदीव ने भी इन मसालों की सेल पर बैन लगाया है। इन कंपनियों पर आरोप है कि इन प्रोडक्ट्स में पेस्टिसाइड की मिलावट है। हालांकि MDH ने इन आरोपों को खारिज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालदीव की फूड एंड ड्रग अथॉरिटी का कहना है कि इन इंडियन ब्रांड्स में एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है।

MDH ने बताया आरोपों को निराधार

Latest Videos

विश्व प्रसिद्ध मसाला ब्रांड MDH ने अपने उत्पाद में पेस्टिसाइड होने का आरोपा को खारिज किया है। कंपनी का कहना है कि ये दावे झूठे और निराधार हैं और इसका कोई ठोस सबूत नहीं है। हमारे प्रोडक्ट्स में एथिलीन ऑक्साइड होने के आरोप गलत है। वहीं, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के रेगुलेटरी अफसरों ने कंपनी को ना कोई फोन और मैसेज नहीं किया। ऐसे में कंपनी के आरोप बेबुनियाद और अप्रमाणित है। हम अपने कस्टमर्स को विश्वास दिलाते है कि मसालों के स्टोरेज, प्रोसेसिंग या पैकेजिंग के किसी भी फेज में एथिलीन ऑक्साइड का उपयोग नहीं होता। हम डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर हेल्थ और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड का पालन करते हैं।

भारत और अमेरिका में दोनों कंपनी के प्रोडक्ट्स की जांच

सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग ने एवरेस्ट और MDH के प्रोडक्ट्स में जरूरत से ज्यादा एथिलीन ऑक्साइड पाए जाने के बाद कुछ मशालों की सेल पर बैन पर लगा दिया है। इसके बाद से अमेरिका और भारत में इन उत्पादों की जांच की जा रही हैं। अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि हम मसालों की जानकारी ले रही है। इनमें ज्यादा मात्रा में पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा से कैंसर होने का खतरा है।

अब मालदीव में भी इन मसालों पर बैन

अब मालदीव में भी एवरेस्ट और MDH मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। मालदीव की फूड एंड ड्रग अथॉरिटी का कहना है कि इन मसालों में एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। अब मालदीव की सरकार इन मसालों से होने वाले खतरों को आंका जा रहा है।

इन मसालों पर लगा बैन

MDH के तीन और एवरेस्ट के एक मसाला ब्रांड की बिक्री पर तीन देशों में बैन लगाया जा चुका हैं। इनमें MDH के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर और एवरेस्ट के फिश करी मसाला पर बैन लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें…

दार्जिलिंग में चाय 1.5 लाख रुपए पर KG, क्यों इतनी खास, कैसे होती है तैयार, जानें

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया