Upcoming IPO: मोटी कमाई के लिए तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 3 बड़े आईपीओ

2024 की शुरुआत से ही कई आईपीओ बाजार में दस्तक दे चुके हैं। इसी सिलसिले में इस हफ्ते तीन और बड़े आईपीओ खुलने जा रहे हैं। ये आईपीओ 15 से 19 जनवरी के बीच निवेश के लिए खुले रहेंगे। 

Upcoming IPO this week: आईपीओ के लिहाज से 2023 काफी शानदार साल रहा है। 2024 की शुरुआत से ही कई बड़े आईपीओ आने के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में इस हफ्ते तीन बड़े आईपीओ बाजार में दस्तक देंगे। अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इनमें पैसा लगाने के लिए तैयार रहें।

3 में से 2 आईपीओ SME सेगमेंट कंपनियों के

Latest Videos

बता दें कि इस हफ्ते खुल रहे 3 आईपीओ में से 2 SME सेग्मेंट से हैं। ये आईपीओ मेडी असिस्ट हेल्थकेयर (Medi Assist Healthcare), मैक्सपोजर (Maxposure Limited) और एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी (Addictive Learning Technology) के हैं।

1- मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज

बीमा कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन (TPA) सर्विसेज देने वाली मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) का आईपीओ 15 जनवरी से 17 जनवरी तक खुला रहेगा। मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी बाजार से करीब 1172 करोड़ रुपये जुटाएगी।

2- मैक्सपोजर का आईपीओ

मैक्सपोजर (Maxposure Limited ipo) का आईपीओ भी 15 जनवरी से 17 जनवरी तक खुला रहेगा। इसका इश्यू प्राइस 31-33 रुपये तय किया गया है। आईपीओ का लॉट साइज 4 हजार शेयरों का है। रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए 1,32,000 रुपये का निवेश करना होगा। मैक्सपोजर के शेयरों का अलॉटमेंट 18 जनवरी को होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को होगी।

3- एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी

Addictive Learning Technology का आईपीओ भी इसी हफ्ते 19 जनवरी से ओपन होगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 130 से 140 रुपए के बीच रखा है। शेयरों का अलॉटमेंट 24 जनवरी को होगा। वहीं, रिफंड्स 25 जनवरी तक आ जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को होगी। इसमें 1000 शेयरों का एक लॉट है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए 1,40,000 रुपए निवेश करने होंगे। 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM