वाइब्रेंट गुजरात में बना जबरदस्त रिकॉर्ड, इन देशों की GDP से भी ज्यादा निवेश

सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर बताया कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के 10वें एडिशन में 26.33 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रपोजल वाली 41,299 प्रोजेक्ट्स के लिए एमओयू पर साइन किए गए। 

बिजनेस डेस्क : वाइब्रेंट गुजरात 2024 में निवेश का रिकॉर्ड बन गया है। इस बार समिट (Vibrant Gujarat Summit 2024) में देश और विदेश की कई कंपनियों ने गुजरात पर जमकर पैसों की बारिश की है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस बार वाइब्रेंट गुजरात में 26.33 लाख करोड़ यानी 317 बिलियन डॉलर के निवेश के एमओयू पर साइन हुए हैं। यह इतना बड़ा निवेश है कि 166 देशों की जीडीपी भी इसके आगे कम पड़ जाए। यह पैसा पाकिस्तान के 6 साल के बजट के करीब है।

वाइब्रेंट गुजरात में कितना निवेश

Latest Videos

सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर बताया कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के 10वें एडिशन में 26.33 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रपोजल वाली 41,299 प्रोजेक्ट्स के लिए एमओयू पर साइन किए गए। गांधीनगर में तीन दिनों तक चले इस सम्मेलन में आए निवेश में अगर 2022 के एमओयू को जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा 45 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगा। जिसमें कुल 98,540 एमओयू शामिल हैं।

 

 

इन देशों की जीडीपी से ज्यादा वाइब्रेंट गुजरात में निवेश

सीएम भूपेंद्र पटेल के बताया कि वाइब्रेंट गुजरात में 26.33 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए हैं। यह निवेश दुनिया के 166 देशों की जीडीपी 317 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। IMF के अनुसार, फिनलैंड की जीडीपी करीब 306 बिलियन डॉलर है। वहीं, न्यूजीलैंड, ग्रीस, हंगली और कतर जैसे देशों की जीडीपी 250 बिलियन डॉलर से भी कम है।

पाकिस्तान के 6 बजट से ज्यादा निवेश

वाइब्रेंट गुजरात 2024 में जितना निवेश आया है, वह पाकिस्तान के 5 से 6 साल के बजट के करीब बताया जा रहा है। बता दें कि भारत के 26.33 लाख करोड़ रुपए पाकिस्तान के 88 लाख करोड़ रुपए के बराबर होता है। वित्त वर्ष 2023—24 का पाकिस्तान का बजट 14.33 लाख करोड़ था। इस आधार पर पाकिस्तान के 5-6 बजट के बराबर यह निवेश है।

इसे भी पढ़ें

मुकेश अंबानी ने बताया 'मोदी है तो मुमकिन है' का मतलब, जानें क्या कहा

 

जानें किस राज्य में इलेक्ट्रिक कार बनाएगी Maruti Suzuki, करेगी 35 हजार करोड़ का निवेश

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh