4 दिन में निवेशकों ने कूटे 6.88 लाख करोड़, 373 लाख करोड़ रुपए पहुंचा BSE का कुल मार्केट कैप

शेयर बाजार में तेजी की बदौलत निवेशकों ने महज चार दिन में ही बाजार से 6.88 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं,  BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 373 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है।

BSE Sensex Market Cap: नए साल यानी 2024 के शुरुआती दिनों में ही निवेशकों ने शेयर बाजार से मोटी कमाई की। निवेशकों ने महज चार दिन में ही बाजार से 6.88 लाख करोड़ रुपये की कमाई की। इसकी बदौलत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 373 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। बता दें कि शुक्रवार 12 जनवरी को सेंसेक्स 847 अंकों की तेजी के साथ 72,568 पर बंद हुआ।

आईटी इंडेक्स में जबर्दस्त तेजी 
शुक्रवार 12 जनवरी को आईटी दिग्गज TCS और इन्फोसिस के नतीजे सकारात्मक रहे, जिससे आईटी इंडेक्स में जबर्दस्त तेजी देखी गई। इन्फोसिस जहां 7.93 प्रतिशत बढ़ा, वहीं टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस में भी 3.94 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा टेक महिन्द्रा, HCL टेक, विप्रो जैसे शेयर्स में भी खासी तेजी देखी गई। इसकी बदौलत बीएसई का मार्केट कैप 3,73,29,676.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Latest Videos

BSE का स्मॉलकैप और मिडकैप भी चढ़ा

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के पॉजिटिव नतीजों ने शेयर बाजार में एक नया जोश भर दिया। इसके अलावा पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने भी अच्छा परफॉर्म किया। इस हफ्ते निवेशकों की संपत्ति में अच्छा-खास इजाफा हुआ है। इसके साथ ही शेयर बाजार ने भी अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल को छू लिया है। इस हफ्ते बीएसई पर कुल 2,112 शेयर ऊपर चढ़े, जबकि 1742 में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। BSE का स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत और मिडकैप 0.36 फीसदी ऊपर गया।

सेंसेक्स और निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड हाई

शुक्रवार 12 जनवरी को आईटी शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स में जहां 800 से ज्यादा अंकों की तेजी आई तो निफ्टी भी 247 अंकों की तेजी के साथ क्लोज हुआ। बता दें कि सेंसेक्स अब 73 हजार और निफ्टी 22,000 के आंकड़े को छूने के बेहद करीब पहुंच गए हैं।

ये भी देखें : 

रॉकेट बने इन 10 कंपनियों के शेयर, निवेशकों की लग गई लॉटरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय