Tax से भर गया सरकार का खजाना, पिछले साल के मुकाबले 19% ज्यादा रहा कलेक्शन

चालू वित्त वर्ष के दौरान Tax से सरकार का खजाना भर गया है। अब तक सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन करीब 19 प्रतिशत बढ़कर 14.70 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए 18.23 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। 

Direct tax collection data: टैक्स से सरकार का खजाना भर गया है। चालू वित्त वर्ष (2023-24) में अब तक सरकार के खजाने में खूब पैसा आया है। आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में अब तक सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन करीब 19 प्रतिशत बढ़कर 14.70 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ये पूरे साल के टारगेट का करीब 81 प्रतिशत है।

पर्सनल इनकम टैक्स में 26.11 प्रतिशत का इजाफा
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के मुताबिक, टैक्स रिफंड के बाद नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 14.70 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल की इसी अवधि के नेट कलेक्शन से 19.41 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि डायरेक्ट टैक्स में पर्सनल टैक्स और कंपनी टैक्स शामिल है। ग्रॉस कॉरपोरेट इनकम टैक्स (CIT) और पर्सनल इनकम टैक्स में इजाफा हुआ है और ये क्रमश: 8.32 और 26.11 प्रतिशत रहा है।

Latest Videos

डायरेक्ट टैक्स से 18.23 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान डायरेक्ट टैक्स (पर्सनल इनकम टैक्स और कॉर्पोरेट टैक्स) से 18.23 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें से अब तक 81 प्रतिशत टारगेट पूरा हो चुका है। पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने डायरेक्ट टैक्स के जरिये 16.61 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे।

इस वित्त वर्ष में अब तक 2.48 लाख करोड़ रुपए का रिफंड

आयकर विभाग (Income Tax Department) के मुताबिक, एक अप्रैल 2023 से लेकर 10 जनवरी, 2024 तक टैक्सपेयर्स को कुल 2.48 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है। ग्रॉस बेसिस पर 10 जनवरी 2024 तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में लगातार इजाफा देखा गया है। ग्रॉस कलेक्शन 17.18 लाख करोड़ रुपए है, जो पिछले साल की समान अवधि के ग्रॉस कलेक्शन से 16.77% अधिक है।

ये भी देखें :

100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुए मुकेश अंबानी, जानें अभी कितने दूर हैं Adani

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts