Budget 2024 : जानें कब आएगा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट?

लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार इस बजट में महिलाओं और किसानों को लेकर कई बड़े ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव भी ला सकती है।

बिजनेस डेस्क : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र (Budget 2024) 31 जनवरी से शुरू होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सत्र 9 फरवरी, 2024 तक चलेगा। 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। इसके बाद 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार इस बजट में महिलाओं और किसानों को लेकर कई बड़े ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव भी ला सकती है।

कब आएगा आर्थिक सर्वेक्षण

Latest Videos

आम बजट पेश होने से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को देश का आर्थिक सर्वेक्षण लाया जाएगा। मुख्य आर्थिक सलाहकार और वित्त मंत्रालय से जुड़ी उनकी टीम ने आर्थिक सर्वेक्षण तैयार कर लिया है। जनवरी की आखिरी तारीख को इसे संसद के सामने रखा जाएगा। बता दें कि अंतरिम बजट में चुनावी साल में देश के खर्चे चलाने के लिए सरकार के पास कितना पैसा है और इसे कहां-कहां इस्तेमाल किया जाएगा, इसकी चर्चा की जाती है।

क्यों अहम है इस बार का बजट

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले देश की वित्तीय स्थिति को बताने वाला यह बजट खास हो सकता है। चूंकि चुनावी साल में देश में दो बजट पेश होते हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण हो सकता है। दूसरा बजट सरकार बनने के बाद लाया जाता है।

कब शुरू हुआ था शीतकालीन सत्र

बता दें कि इससे पहले 2023 में 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था, जो तय समय से एक दिन पहले ही समाप्त हो गया था। ये सत्र काफी महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि इस दौरान सरकार ने अपराध और न्याय से जुड़े नए बिलों को पास करवाया था।

इसे भी पढ़ें

Budget 2024 : अंतरिम बजट से कितना अलग है 'वोट ऑन अकाउंट', जानें 5 अंतर

 

Budget 2024: चुनाव से पहले नौकरीपेशा-पेंशनर्स को सौगात दे सकती है सरकार, बढ़ सकता है स्टैंडर्ड डिडक्शन

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM