लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार इस बजट में महिलाओं और किसानों को लेकर कई बड़े ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव भी ला सकती है।
बिजनेस डेस्क : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र (Budget 2024) 31 जनवरी से शुरू होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सत्र 9 फरवरी, 2024 तक चलेगा। 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। इसके बाद 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार इस बजट में महिलाओं और किसानों को लेकर कई बड़े ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव भी ला सकती है।
कब आएगा आर्थिक सर्वेक्षण
आम बजट पेश होने से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को देश का आर्थिक सर्वेक्षण लाया जाएगा। मुख्य आर्थिक सलाहकार और वित्त मंत्रालय से जुड़ी उनकी टीम ने आर्थिक सर्वेक्षण तैयार कर लिया है। जनवरी की आखिरी तारीख को इसे संसद के सामने रखा जाएगा। बता दें कि अंतरिम बजट में चुनावी साल में देश के खर्चे चलाने के लिए सरकार के पास कितना पैसा है और इसे कहां-कहां इस्तेमाल किया जाएगा, इसकी चर्चा की जाती है।
क्यों अहम है इस बार का बजट
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले देश की वित्तीय स्थिति को बताने वाला यह बजट खास हो सकता है। चूंकि चुनावी साल में देश में दो बजट पेश होते हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण हो सकता है। दूसरा बजट सरकार बनने के बाद लाया जाता है।
कब शुरू हुआ था शीतकालीन सत्र
बता दें कि इससे पहले 2023 में 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था, जो तय समय से एक दिन पहले ही समाप्त हो गया था। ये सत्र काफी महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि इस दौरान सरकार ने अपराध और न्याय से जुड़े नए बिलों को पास करवाया था।
इसे भी पढ़ें
Budget 2024 : अंतरिम बजट से कितना अलग है 'वोट ऑन अकाउंट', जानें 5 अंतर