Hindi

मुकेश अंबानी 100 बिलियन डॉलर क्लब में पहुंचे,जानें कितनी दूर हैं Adani

Hindi

100 अरब डॉलर को पार कर गई मुकेश अंबानी की दौलत

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी की बदौलत मुकेश अंबानी अब अमीरों के 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स बने Mukesh Ambani

फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 105 अरब डॉलर हो गई है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों बढ़ी मुकेश अंबानी की दौलत

दरअसल, 11 जनवरी को रिलायंस के शेयर 2.63% की तेजी के साथ 2720 रुपये पर पहुंच गए। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।

Image credits: Getty
Hindi

18 लाख Cr से भी ज्यादा हुआ Reliance का मार्केट कैप

11 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18,40,188 करोड़ रुपए के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी बढ़त देखी गई।

Image credits: Getty
Hindi

जानें 100 बिलियन डॉलर क्लब से कितनी दूर हैं Gautam Adani

100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने के लिए गौतम अडानी को अभी और जोर लगाना पड़ेगा। उनकी कुल नेटवर्थ अभी 79.4 अरब डॉलर है। यानी वे अभी 20 अरब डॉलर दूर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अंबानी के बाद 12वें नंबर पर कार्लोस स्लिम

फोर्ब्स की लिस्ट में 100 अरब डॉलर क्लब में केवल 12 अरबपति ही शामिल हैं। इसमें अंबानी के बाद 101.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मेक्सिको के टेलिकॉम दिग्गज कार्लोस स्लिम हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर शख्स

बता दें कि दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में 237.8 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ Tesla के मालिक एलन मस्क अब भी टॉप पर हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर ये धनकुबेर

वहीं, दूसरे नंबर पर 185 बिलियन डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट, तीसरे नंबर पर 177.7 बिलियन डॉलर के साथ जेफ बेजोस और चौथे नंबर पर 133 बिलियन डॉलर के साथ लैरी एलिसन हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

Facebook के मालिक दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग 130.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अमीरों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर काबिज हैं।

Image credits: Getty

बैग में लाश थी पर मैडम के चेहरे पर शिकन तक नहीं;ड्राइवर ने सुनाई कहानी

रामलला के दर्शन को हो जाएं तैयार, जानें कब से चलेंगी आस्था Trains

यूं ही नहीं कोई जा सकता लक्षद्वीप, लेना पड़ता है परमिट, ऐसे करें Apply

Lakshadweep जाने की कर लें तैयारी, Paytm दे रहा गजब का ऑफर