रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी की बदौलत मुकेश अंबानी अब अमीरों के 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं।
फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 105 अरब डॉलर हो गई है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं।
दरअसल, 11 जनवरी को रिलायंस के शेयर 2.63% की तेजी के साथ 2720 रुपये पर पहुंच गए। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।
11 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18,40,188 करोड़ रुपए के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी बढ़त देखी गई।
100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने के लिए गौतम अडानी को अभी और जोर लगाना पड़ेगा। उनकी कुल नेटवर्थ अभी 79.4 अरब डॉलर है। यानी वे अभी 20 अरब डॉलर दूर हैं।
फोर्ब्स की लिस्ट में 100 अरब डॉलर क्लब में केवल 12 अरबपति ही शामिल हैं। इसमें अंबानी के बाद 101.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मेक्सिको के टेलिकॉम दिग्गज कार्लोस स्लिम हैं।
बता दें कि दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में 237.8 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ Tesla के मालिक एलन मस्क अब भी टॉप पर हैं।
वहीं, दूसरे नंबर पर 185 बिलियन डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट, तीसरे नंबर पर 177.7 बिलियन डॉलर के साथ जेफ बेजोस और चौथे नंबर पर 133 बिलियन डॉलर के साथ लैरी एलिसन हैं।
फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग 130.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अमीरों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर काबिज हैं।