वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में बड़े उद्योगपतियों ने गुजरात में निवेश का खजाना खोल दिया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी पहुंचे और भारत को निवेश के लिए बेहतर बताया है।
इस कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात में निवेश के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, 'अगले 10 साल तक गुजरात में रिलायंस का निवेश जारी रहेगा।'
मुकेश अंबानी ने बताया, 2030 तक गुजरात की कुल ग्रीन एनर्जी खपत का आधा हिस्सा उनकी कंपनी उत्पादित करेगी। उन्होंने निवेश को लेकर कई बातों का जिक्र किया है।
वाइब्रेंट समिट में मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मेरे विदेशी दोस्त पूछते हैं कि भारतीय कहते हैं 'मोदी है तो मुमकिन है' इसका क्या मतलब है
मुकेश अंबानी ने कहा, मैं दोस्तों से कहता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री असंभव को संभव बना देते हैं, वो विजन बनाते हैं और दृढ़ निश्चय के साथ पूरा करते हैं।
मुकेश अंबानी ने कहा, 'जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा होंगी ग्रीन प्रोडक्ट्स बनेंगे'
मुकेश अंबानी ने गुजरात को मातृभूमि और कर्मभूमि बताया। उन्होंने कहा, पिछले 10 सालों में रिलायंस ने देश में करीब 12 लाख करोड़ का निवेश किया है, एक तिहाई से ज्यादा निवेश गुजरात में।
मुकेश अंबानी ने कहा, 'मुझे गुजराती होने का अभिमान है। पीएम मोदी देश के सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं। जब प्रधानमंत्री बोलते हैं तो दुनिया न सिर्फ सुनती है बल्कि तारीफ भी करती है।'